कबड्डी
पीकेएल के आगामी सत्र के लिए चैंपियन बनाने वाली मानसिकता से खेलेगी दबंग दिल्ली की टीम
पंचकुला में अभ्यास के चलते दबंग दिल्ली के कोच ने कहा विश्वास है कि इस प्रशिक्षण शिविर के साथ हम तैयार होकर अपने कौशल और तकनीक को मजबूती देंगे।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की पिछले साल की चैंपियन टीम दबंग दिल्ली के कोच कृष्ण कुमार हुड्डा आगामी सत्र के लिए वहीं शारीरिक और मानसिक रुख अपनाना चाहते है जिसके चलते टीम ने पिछले साल जीत हासिल की थी।
दबंग दिल्ली के मुख्य कोच ने नौवें पीकेएल सत्र के लिए कहा," गत चैंपियन के खिताब के साथ इस साल हमारा लक्ष्य है कि हम मैदान में उतरे और वही शारीरिक तथा मानसिक रुख दिखाए, जिसने पिछले साल खिताब जीतने में हमारी मदद की थी।"
पंचकुला में अभ्यास के चलते उन्होंने कहा," मुझे विश्वास है कि इस प्रशिक्षण शिविर के साथ हम तैयार होकर अपने कौशल और तकनीक को मजबूती देंगे। मैं दबंग दिल्ली के सभी प्रशंसकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम अपना सौ प्रतिशत देंगे और हमारे नए खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग के नौवें सत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मैट पर चमक बिखेरने के लिए तैयार होंगे।"