Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

प्रो कबड्डी लीग: पुनेरी पलटन के खिलाफ खेलना पसंद करते है दमदार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल

एक इंटरव्यू के दौरान प्रदीप से कुछ मजेदार सवाल पूछे गए जिनका जवाब उन्होंने बड़े ही अच्छे ढंग से दिए, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

प्रो कबड्डी लीग: पुनेरी पलटन के खिलाफ खेलना पसंद करते है दमदार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 11 Sep 2022 8:41 AM GMT

अगले महीने से शुरू होने वाले प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के लिए 5 ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें सबसे अधिक कीमत में खरीदा गया हैं। इन खिलाड़ियों में से एक नाम प्रदीप नरवाल का हैं। प्रदीप के अलावा पवन सहरावत, विकास कंडोला, फज़ल अत्राचली और सुनील कुमार का नाम भी जोड़ा जा चुका है।

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान प्रदीप से कुछ मजेदार सवाल पूछे गए जिनका उन्होंने बड़े ही अच्छे ढंग से जवाब दिए। प्रदीप से जब पूछा गया कि उन्हें किसके खिलाफ मुकाबला करना पसंद है, तो इसके जवाब में उन्होंने पुनेरी पलटन का नाम लिया।

अगले सवाल में जब प्रदीप नरवाल से उनके पसंदीदा जानवर के बारे में पूछा गया, तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कहा कि हमारी भैंस गुम हो गई है। वहीं, जब उनसे उनके यादगार लम्हे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सिंगल रेड में 8 पॉइंट्स स्कोर किए थे और प्रतिद्वंद्वी टीम को ऑल आउट कर दिया था, यह उनके सबसे यादगार लम्हों में से है।

कबड्डी खिलाड़ी से उनके पसंदीदा खाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें घर वाली रोटी, सब्जी, दूध और दही पसंद है। वहीं, मिठाई के रूप में कलाकंद उन्हें बहुत पसंद है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भविष्य में वह कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाना चाहते हैं।

बता दें एक समय में रेडिंग पॉइंट की बौछार कर फैंस के दिलों पर राज करने के साथ ही प्रो कबड्डी सीजन 9 में प्रदीप नरवाल को 90 लाख की बोली लगाकर यूपी योद्धा ने खरीदा है।

Next Story
Share it