Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

PKL 2022: सात अक्टूबर से होगा प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का आगाज

इस साल का आयोजन बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में होने वाला हैं

PKL 2022: सात अक्टूबर से होगा प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का आगाज
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 21 Sep 2022 5:18 PM GMT

कबड्डी के फैंस काफी समय से प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के 9वें सीजन के शेड्यूल का इंतज़ार कर रहे थे और आखिरकार प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने पहले हाफ के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि 9वें सीजन की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने वाली है। इस साल का आयोजन बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में होने वाला हैं। सबसे खास बात यह है कि फैंस इस सीजन का लुत्फ सीधे स्टेडियम से उठा सकते हैं। वहीं फैंस लीग के टिकट बुकमाईशो (Bookmyshow.com) पर बुक कर सकते हैं।

अभी 66 मैचों का ही शेड्यूल का ऐलान किया गया है, दूसरे हाफ में होने वाले मैचों का ऐलान अक्टूबर में किया जाएगा। इसके अलावा 7 से 27 अक्टूबर तक मुकाबले बैंगलोर में खेले जाएंगे, तो 28 अक्टूबर से पुणे लेग की शुरुआत होगी। सभी 12 टीमों को फैंस पहले दो दिनों में ही खेलते हुए देख पाएंगे। हर शुक्रवार और शनिवार को तीन-तीन मुकाबले खेले जाएंगे।

ट्रिपल हेडर के साथ होगी नौवें सीजन की शुरुआत

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का पहला मुकाबला गत विजेता दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा पहले दिन बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच भी मुकाबला होगा। मशाल स्पोर्ट्स ने कहा कि इस सीजन में, लीग कबड्डी फैंस का स्टेडियम में वापस स्वागत करने के लिए तैयार है और उनके लिए मुकाबलों के गुलदस्तों के रूप में एक ट्रीट की तैयारी की है। शुरूआती तीन दिनों में ट्रिपल हेडर के साथ लीग की ग्रैंड ओपनिंग होगी। 07 से लेकर 12 अक्टूबर तक लगातार मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 13 अक्टूबर को ब्रेक डे होगा जिसमें कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के शेड्यूल के बारे में बताते हुए लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, "PKL 9 बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में भारतीय खेल प्रेमियों के सामने दुनिया में कबड्डी का सर्वश्रेष्ठ हाई-वोल्टेज एक्शन लाने के लिए तैयार है। पिछले हर एक सीजन की तरह सीजन 9 स्टेडियम में आने वाले और स्क्रीन पर लुत्फ लेने वाले कबड्डी प्रशंसकों के लिए भारत में कबड्डी के विकास को जारी रखने के लिए मजबूत मानक स्थापित करेगा।"

नीलामी में बने कई नए रिकॉर्ड्स

PKL के नौवें सीजन की नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटे। पवन सहरावत को तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा और लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया। पवन से पहले विकास कंडोला को बेंगलुरु बुल्स ने 1.70 करोड़ रूपये में खरीदा था और पवन के बिकने से पहले तक वह लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। पिछले सीजन तक पवन बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे थे।

प्रो कबड्डी लीग के विजेता

प्रो कबड्डी लीग के पूर्व विजेताओं की बात की जाए, तो अभी तक पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन बार, जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली केसी ने एक एक बार खिताबी जीत दर्ज की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में कोई नई टीम चैंपियन बनती है, या पहले जीत चुकी 6 टीमों में से कोई खिताबी जीत दर्ज करता है।

Next Story
Share it