Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

Pro kabaddi league: कल से शुरू होंगे कबड्डी के रोमांचक मुकाबले, जानें कब और कहां होगा प्रसारण

इस बार की खास बात है कि दर्शक स्टेडियम में आकर लीग का मजा ले सकते है,

Pro kabaddi league: कल से शुरू होंगे कबड्डी के रोमांचक मुकाबले, जानें कब और कहां होगा प्रसारण
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 6 Oct 2022 11:11 AM GMT

भारत की दूसरी सबसे प्रसिद्ध लीग प्रो कबड्डी लीग नौवां सीजन का आगाज कल यानी की 8 अक्टूबर से होने वाला है। सीजन के शुरुआत के तीन दिनों में ट्रिपल हेडर के साथ ग्रैंड ओपनिंग होगी। इस बार की खास बात है कि दर्शक स्टेडियम में आकर लीग का मजा ले सकते है, जो कि कोविड महामारी के चलते पिछले कुछ सालों से नही हो पा रहा था। टूर्नामेंट का पहला चरण बेंगलुरु और दूसरा चरण पुणे में खेला जाना हैं।

बता दें प्रो कबड्डी के नौवें सीजन में कुल 12 टीमें आपस में खेलकर खिताब के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश करेंगी। इन टीमों में बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायटर्स, पुणेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, तेलेगु टाइटंस, यू मुंबा, और यूपी योद्धा शामिल हैं।

प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क पर शाम 7:30 बजे से किया जायेगा। इसके अलावा दर्शक स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर भी लाइव मैच देख सकते हैं।

गौरतलब हो कि प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन का खिताब दबंग दिल्ली के नाम रहा था।

Next Story
Share it