Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

Pro Kabaddi League Match 127: हरियाणा ने टाइटंस को 17 अंक से हराया, एक स्थान की छलांग मिली

21 मैचों में नौवीं जीत के साथ हरियाणा अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंची।

Haryana Steelers vs Telugu Titans
X

हरियाणा स्टीलर्स बनाम तेलुगू टाइटंस

By

Bikash Chand Katoch

Published: 9 Dec 2022 4:00 AM GMT

हरियाणा स्टीलर्स ने गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) नौवें सीजन 127वें मैच में गुरुवार को तेलुगू टाइटंस को 50-33 के अंतर से हरा दिया। 21 मैचों में नौवीं जीत के साथ हरियाणा अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंची।

टाइटंस को दूसरी ओर 22 मैचें मे 20वीं हार मिली। टाइटंस ने हालांकि जाते-जाते 38 सुपर टैकल का रिकार्ड अपने नाम किया। टाइटंस के लिए परवेश भैंसवाल ने डिफेंस में 6 और अंकित ने 4 अंक जुटाए जबकि रेड में अभिषेक सिंह ने 9 अंक बनाए। हरियाणा के लिए राकेश नरवाल ने 11 अंक लिए। साथ ही सुपर सब लवप्रीत सिंह को सात अंक मिले।

दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला चला। पांच मिनट के बाद स्कोर 4-4 से बराबरी पर था। नौवें मिनट तक जाते-जाते हरियाणा ने 3 अंक की लीड ले ली। टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। फिर डू ओर डाई रेड पर अभिषेक को लपक डिफेंस ने टाइटंस को आलआउट कर 12-5 की लीड ले ली।

आलइन के बाद हरियाणा ने अपनी लीड बढ़ाकर 15-5 कर ली। टाइटंस ने वापसी की राह पकड़ी और लगातार चार अंक लिए। स्कोर 9-17 था। इसी बीच नितिन रावल ने हाई-5 पूरा किया। हरियाणा की लीड अब 11 अंक को हो चुकी थी। फिर विनय ने दो अंक लेकर इसे 12 कर दिया।

राकेश की दो अंक की रेड ने टाइटंस को आलआउट कर दिया। स्कोर 26-11 था। इसी स्कोर पर पहला हाफ समाप्त हुआ। ब्रेक के बाद टाइटंस ने दो अंक लिए। सुपर सब लवप्रीत ने दो अंक की रेड के साथ हिसाब बराबर कर दिया। स्कोर 34-15 था।

फिर हरियाणा ने तीसरी बार टाइटंस को आलआउट कर 37-15 की लीड ले ली। हरियाणा ने जल्द ही अपनी लीड 14 अंकों की कर ली। 10 मिनट बचे थे और यहां से टाइटंस की वापसी मुश्किल थी। टाइटंस ने हालांकि 35वें मिनट में हरियाणा को आलआउट कर वापसी की अलख जगाई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

दिल्ली और बंगाल के बीच हुए मुकाबले के टाई समाप्त होने के साथ दिल्ली प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर गई। अब इस जीत से हरियाणा कोई फायदा नहीं हुआ। उसे बस अंक तालिका में एक स्थान का फायदा मिला है। दूसरी ओर, टाइटंस को अपने अंतिम मैच में भी हार मिला, जो 20 तक पहुंच गई।

Next Story
Share it