Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

प्रो कबड्डी लीग: खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख़ घोषित, मुंबई में होगी नीलामी

सीजन 9 के लिए प्रत्येक फ्रैंचाइजी के लिए उसके दस्ते में उपलब्ध कुल वेतन पर्स 4.4 करोड़ रुपये हैं।

Pro Kabaddi League
X

प्रो कबड्डी लीग

By

Pratyaksha Asthana

Published: 22 July 2022 1:12 PM GMT

वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 9 के लिए आयोजकों ने शुक्रवार को नीलामी की तारीखों की घोषणा कर दी हैं। आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने बताया कि सीजन 9 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 5-6 अगस्त, 2022 को मुंबई में होगी।

आयोजकों ने कहा कि लोकप्रिय लीग में प्रतिस्पर्धा के लिए अधिक युवाओं को लाने के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों, 2021 की शीर्ष दो टीमों के 24 खिलाड़ियों को नीलामी पूल में शामिल किया जाएगा।

खिलाड़ियों की नीलामी में डोमेस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स (एनवाईपी) को चार कैटेगरी ए, बी, सी और डी में बांटा जाएगा। जिसके बाद उन्हें प्रत्येक श्रेणी में 'ऑल-राउंडर्स', 'डिफेंडर्स' और 'रेडर्स' के रूप में उप-विभाजित किया जाएगा।

बता दें श्रेणी ए के लिए आधार मूल्य 30 लाख रूपए, श्रेणी बी के लिए 20 लाख रूपए, श्रेणी सी के लिए 10 लाख रुपए और श्रेणी डी के लिए 6 लाख रूपए रखे गए हैं। सीजन 9 के लिए प्रत्येक फ्रैंचाइजी के लिए उसके दस्ते में उपलब्ध कुल वेतन पर्स 4.4 करोड़ रुपये हैं।

पीकेएल के लीग कमिश्नर और सीईओ, स्पोर्ट्स लीग, डिज़नी स्टार इंडिया अनुपम गोस्वामी ने कहा,"हम सीज़न 9 प्लेयर नीलामी के लिए तैयार हैं। हर सीज़न में नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उद्भव को देखा गया है, और मुझे यकीन है कि इस साल भी कई नई प्रतिभाएं सामने आएंगी। मैं खिलाड़ी नीलामी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से युवा प्रतिभाओं का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।"

इसके अलावा पीकेएल टीमों के पास लीग नीतियों के अनुसार अपने संबंधित पीकेएल सीजन 8 के खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प भी हैं।

इसपर अडानी स्पोर्ट्स लाइन के हेड सत्यम त्रिवेदी ने कहा,"सीजन 8 के सफल होने के बाद सभी खिलाड़ी एक बार फिर से मैट पर कदम रखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम गुजरात जायंट्स की तरह कुछ रोमांचक खिलाड़ियों के लिए बोलियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं और आगामी सीजन 9 के लिए एक मजबूत टीम का निर्माण कर रहे हैं।"

Next Story
Share it