Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

Pro Kabaddi League Match 7: अर्जुन देशवाल के शानदार प्रयास ने जयपुर पिंक पैंथर्स को पटना पाइरेट्स पर जीत के लिए प्रेरित किया

अर्जुन देशवाल ने 17 अंक बटोरे

Jaipur Pink Panthers vs Patna Pirates Kabaddi
X

प्रो कबड्डी लीग जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स

By

The Bridge Desk

Updated: 9 Oct 2022 5:29 PM GMT

अर्जुन देशवाल ने रविवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में विवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के मैच 7 में अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को पटना पाइरेट्स पर 35-30 से व्यापक जीत दर्ज करने में मदद करने के लिए यादगार प्रदर्शन किया। देशवाल ने 17 अंक बटोरे, जबकि रोहित गुलिया 11 अंकों के साथ पटना के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उभरे।

रोहित गुलिया ने दो रेड की और पटना पाइरेट्स ने 8वें मिनट में 6-3 से बढ़त बना ली। हालांकि, अर्जुन देशवाल ने कुछ शानदार रेड के जरिए जयपुर को स्कोर 7-7 से बराबर करने में मदद की। क्षण भर बाद, पटना ऑल आउट होने की कगार पर था, लेकिन सचिन ने एक रेड की और सुनिश्चित किया कि उनकी टीम 10-9 से आगे रहे। हालांकि, पैंथर्स ने अंततः ऑल आउट कर दिया और 12-11 से बढ़त हासिल कर ली। जयपुर के डिफेंडर अंकुश ने भी अपना खेल आगे बढ़ाया और उनकी टीम ने 18वें मिनट में 17-12 से बड़ी बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ के अंत तक पिंक पैंथर्स ने आराम से 18-14 की बढ़त बना ली।

देशवाल ने 27वें मिनट में सुपर रेड की और पाइरेट्स को मैट पर सिर्फ एक खिलाड़ी तक सीमित कर दिया। क्षण भर बाद, पैंटर्स ने ऑल आउट कर दिया और 27-17 पर मैच पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया। वी अजित ने भी शीर्ष फॉर्म का प्रदर्शन किया जिसके कारण जयपुर आगे बढ़ता रहा। सचिन ने 37वें मिनट में शानदार रेड की, लेकिन पाइरेट्स को लगातार अंक हासिल करने का कोई तरीका नहीं मिला, जिससे जयपुर को 34-26 पर अपनी बढ़त बनाए रखने में मदद मिली। इसके बाद, जयपुर के रेडर्स ने जोखिम लेना बंद कर दिया और एक व्यापक जीत को हासिल करने से पहले सावधानी से मैट पर जमे रहे।

Next Story
Share it