कबड्डी
पहली बार एशिया से बाहर होगा कबड्डी विश्व कप, इंग्लैंड करेगा 2025 में मेज़बानी
कबड्डी हर किसी के लिए है, चाहे उसका लिंग, उम्र या सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो

विश्व कबड्डी महासंघ (डब्ल्यूकेएफ) द्वारा आयोजित कबड्डी विश्व कप का आयोजन पहली बार एशिया से बाहर, इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड में किया जाएगा। भारत ने सर्किल स्टाइल पुरुष कबड्डी विश्व कप की मेजबानी 2010, 2011, 2012, 2013, 2014 और 2016 में जबकि पाकिस्तान ने 2020 में की थी। वहीँ भारत ने सर्किल स्टाइल महिला कबड्डी विश्व कप की मेजबानी 2012, 2013, 2014 और 2016 में की थी। इनके अलावा भारत में तीन बार स्टैण्डर्ड स्टाइल पुरुष कबड्डी विश्व कप का आयोजन 2004, 2007 और 2016 में किया गया था।
डब्ल्यूकेएफ के अध्यक्ष अशोक दास ने शुक्रवार को यह घोषणा की। दास ने बताया कि कबड्डी विश्व कप 2025 का आयोजन साल की पहली तिमाही में होगा जहां भारत, पाकिस्तान और ईरान सहित कई देश अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
दास ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा, ''ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड में कबड्डी विश्व कप के आयोजन का फैसला एकदम खरा है और यूरोप में इस खेल के विस्तार तथा वैश्विक वृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा।''
उन्होंने कहा, ''कबड्डी हर किसी के लिए है, चाहे उसका लिंग, उम्र या सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो। जैसा कि हमने इस साल ब्रिटिश कबड्डी लीग के लॉन्च में देखा, वेस्ट मिडलैंड ऐसा क्षेत्र है जो सकारात्मक सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देता है।''