Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

प्रो कबड्डी मैच 61: यूपी योद्धा ने पुनेरी पलटन को शिकस्त देकर लगाई लंबी छलांग, जाधव का सुपर-10

प्रो कबड्डी मैच 61: यूपी योद्धा ने पुनेरी पलटन को शिकस्त देकर लगाई लंबी छलांग, जाधव का सुपर-10
X
By

Syed Hussain

Published: 26 Aug 2019 4:22 PM GMT

सोमवार को दिल्ली के त्यागराज स्पोर्स्ट कॉम्पेलक्स में खेले गए वीवो प्रो कबड्डी सीज़न-7 के 61वें मुक़ाबले में यूपी योद्धा ने पुनेरी पलटन को 35-30 से मात दी। इस मैच के हीरो रहे श्रीकांत जाधव जिन्होंने सुपर-10 (15 रेड प्वाइंट्स) भी पूरा किया। जाधव का अच्छा साथ निभाया सुमित ने, जिन्होंने हाइ फ़ाइव (5 टैकल प्वाइंट्स) किया। उधर पुनेरी की तरफ़ से मंजीत सिंह ने भी सुपर-10 करते हुए 16 रेड प्वाइंट्स हासिल किए। लकिन पुनेरी के कप्तान और स्टार डिफ़ेंडर सुरजीत सिंह, हादी ताजिक और गिरिश अर्नक का फ़्लॉप होना पलटन की हार की बड़ी वजह बना, इन तीनो ने खाता भी नहीं खोला। पलटन को डिफ़ेंस में सबसे ज़्यादा 4 टैकल प्वाइंट्स बालासाहब जाधव ने दिलाए।

https://twitter.com/ProKabaddi/status/1166021691841175553?s=20

पहले हाफ़ की शुरुआत से यूपी योद्धा ने अपने इरादे साफ़ कर दिए थे, अब तक इस सीज़न में पूरी तरह रंग में नहीं दिख रहे श्रीकांत जाधव सोमवार को बेहतरीन लय में नज़र आए और उनका बख़ूबी साथ निभाया सुरेन्दर गिल ने। दोनों ने मिलकर पुनेरी पलटन पर दबाव बरक़रार रखा और 11वें मिनट में ही पुनेरी को ऑल आउट करते हुए मज़बूकत बढ़त की ओर जा रहे थे। हालांकि मंजीत ने पुनेरी के लिए कुछ अच्छे प्वाइंट्स लेते हुए पलटन को मैच में बनाए रखा, इस दौरान मंजीत इस सीज़न में अपना 50 प्वाइंट्स भी पूरा कर चुके थे। हाफ़ टाइम तक यूपी ने पुनेरी पर 16-9 की बढ़त बना ली थी।

दूसरे हाफ़ में पुनेरी लगातार बढ़त को कम करने की फ़िराक़ में थी, जिसमें मंजीत टीम का भरपूर साथ दे रहे थे। पुनेरी की तरफ़ से मंजीत तो यूपी की तरफ़ से श्रीकांत जाधव, अब पूरा मैच इन्हीं दोनों रेडर्स के इर्द गिर्द घूम रहा था। पुनेरी की ओर से अमित कुमार ने मोहसिन मक़सूदलू को सुपर टैकल किया और कुछ ही मिनट बाद श्रीकांत जाधव को शुभम शिंदे ने टैकल कर दिया था अब यूपी की बढ़त कम होती हुई 3 अंको की हो गई थी और 28वें मिनट में स्कोर 20-17 के साथ यूपी के पक्ष में था। इसके बाद रेडिंग में सुरेन्दर गिल प्वाइंट्स लाते हुए यूपी की बढ़त को और आगे ले गए थे और अब श्रीकांत जाधव भी कोर्ट पर लौट आए थे। यूपी के डिफ़ेंडर्स भी रंग में लौट रहे थे और धीरे धीरे योद्धा अब पलटन पर पकड़ मज़बूत कर चुके थे। श्रीकांत जाधव और मंजीत दोनों ने अपनी अपनी टीम की तरफ़ से सुपर-10 पूरा कर लिया था।

https://twitter.com/ProKabaddi/status/1166019986017722368?s=20

लेकिन आख़िरी पांच मिनट का खेल बचा था और यूपी के पास 8 अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल थी, अंतिम मिनट में रोमांच तब और बढ़ गया जब मंजीत ने यूपी को ऑल आउट करते हुए यूरी की बढ़त सिर्फ़ 2 अंक पर ला दी थी। 38वें मिनट में स्कोर 30-28 हो गया था, लेकिन श्रीकांत जाधव ने दो प्वाइंट्स लेते हुए ये अंतर फिर 4 का कर दिया था और इस सीज़न में अपने 50 रेड प्वाइंट्स पूरे कर लिए थे। व्हिसल बजते ही यूपी ने मुक़ाबला 5 अंक से अपने नाम कर लिया।

वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में यूपी योद्धा की पुनेरी पलटन पर 4 मैचों में ये दूसरी जीत थी, इस जीत के साथ यूपी अंक तालिका में छठे पायदान पर आ गई है, उसके अब 11 मैचों में 27 अंक हो गए हैं। जबकि पुनेरी पलटन इस हार के बाद भी 10 मैचों में 19 अंक के साथ 11वें नंबर पर ही बने हुए हैं। वीवो प्रो कबड्डी में मंगलवार यानी 26 अगस्त को रेस्ट डे है और फिर बुधवार को त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में गुजरात फ़ॉर्च्यून जाएंट्स के सामने हरिया स्टीलर्स होगी, जबकि दूसरे मुक़ाबले में मेज़बान दबंग दिल्ली को यू मुम्बा देंगे चुनौती।

Next Story
Share it