Begin typing your search above and press return to search.
कबड्डी
प्रो कबड्डी सीज़न-7 का 48वां मैच हुआ टाई, तमिल थलाइवाज़ और पुनेरी पलटन दोनों का स्कोर 31-31
रविवार को चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया तमिल थलाइवाज़ और पुनेरी पलटन के बीच प्रो कबड्डी का दूसरा मुक़ाबला 31-31 से टाई हो गया। इस मैच के हीरो रहे पुनेरी पलटन के सुरजीत सिंह जिन्होंने अपना 10वां हाई फ़ाइव लगाते हुए कुल 7 टैकल प्वाइंट्स लिए। इसके अलावा पुनेरी की ओर से पंकज मोहिते को 7 रेड प्वाइंट्स मिले, जबकि तमिल थलाइवाज़ के स्टार रेडर राहुल चौधरी ने 8 रेड प्वाइंट्स प्राप्त किए तो रण सिंह को 4 टैकल प्वाइंट्स मिला। तमिल थलाइवाज़ और पुनेरी पलटन के बीच वीवो प्रो कबड्डी में ये पहला टाई था। इस मैच के बाद तमिल थलाइवाज़ अंक तालिका में जहां पांचवें पायदान पर आ गए हैं तो पुनेरी भी 12वें से 11वें स्थान पर चली गई है। इससे पहले मैच की शुरुआत बेहद शानदार थी, जहां दोनों ही टीमें एक दूसरे पर पकड़ बनाने के जद्दोजहद कर रहीं थी। हालांकि शुरुआत में मेज़बान तमिल थलाइवाज़ लड़खड़ाती नज़र आ रही थी, जब 10वें मिनट में ही तमिल ऑलआउट हो गई थी। यहां पर पुनेरी को 11-6 की बढ़त थी और उनके पास मौक़ा था इस बढ़त को और आगे ले जाने का। लेकिन घरेलू समर्थकों के सामने तमिल का जोश और जज़्बा भी बेहतरीन था, राहुल चौधरी आज पूरे रंग में थे साथ ही तमिल का डिफेंस भी पहले के मुक़ाबले अच्छा नज़र आ रहा था। रण सिंह का सुपर टैकल और राहुल चौधरी की सधी हुई रेड्स ने तमिल को मैच में वापस ला दिया था, हाफ़ टाइम तक स्कोर 13-15 हो गया था। इस दौरान तमिल थलाइवाज़ के रेडर विनीत कुमार ने वीवो प्रो कबड्डी में अपनी 200वीं रेड पूरी कर ली थी तो राहुल चौधरी ने इस सीज़न का अपना 50वां प्वाइंट्स हासिल कर लिया था। दूसरे हाफ़ में दोनों ही टीमों का डिफ़ेंस भी पूरे शबाब पर था, तमिल थलाइवाज़ के रण सिंह जहां एक के बाद टैकल करते हुए नितिन तोमर और मनजीत पर लगाम लगाए हुए थे तो पुनेरी पलटन की ओर से सुरजीत सिंह भी कमाल का डिफ़ेंस कर रहे थे। खेल के 35वें मिनट में स्कोर 24-24 से बराबर हो चुका था और मैच में सभी तीनों नतीजे संभव थे। राहुल चौधरी को पुनेरी पलटन के डिफ़ेंडर हादी ताजिक ने टैकल कर लिया था, और यही मैच का निर्णायक पल हो सकता था। इसके ठीक बाद डू और डाई में पंकज मोहिते ने रण सिंह का शिकार बनाते हुए पुनेरी को दो अंक की बढ़त दिला दी थी। अब मैच में सिर्फ़ साढ़े तीन मिनट का वक़्त बचा था और तमिल के वी अजीत कुमार ने गिरिष एर्नक को टच करते हुए तमिल को न सिर्फ़ ऑल आउट से बचाया बल्कि अजय ठाकुर को भी रिवाइव कर दिया था। हालांकि अजय ठाकुर ज़्यादा देर तक कोर्ट पर नहीं रहे और उन्हें सुरजीत सिंह ने टैकल करते हुए अपना हाई फ़ाइव पूरा कर लिया था। पुनेरी की तरफ़ से पंकज मोहिते ने मोहित छिल्लर का शिकार करते हुए पुनेरी को 29-25 की बढ़त दिला दी थी। तमिल थलाइवाज़ अब ऑल आउट के कगार पर थी लेकिन वी अजीत कुमार की सही मौक़े पर आई सुपर रेड ने तमिल को फिर मैच में ला दिया था। अजीत कुमार ने एक बोनस के साथ दो टच प्वाइंट्स किया। अंतिम समय पर तमिल ने संयम बनाए रखा और पहले मोहित को टैकल किया फिर विनीत ने टच प्वाइंट लाते हुए तमिल को एक बार फिर बढ़त दिला दी। आख़िरी मिनट का खेल जारी था और तभी राहुल चौधरी को सुरजीत सिंह ने सुपर टैकल करते हुए पुनेरी को एक अंक की बढ़त दिला दी, और यही बन गया मैच का निर्णायक पल। हालांकि पुनेरी ये मैच जीत नहीं पाई क्योंकि आख़िरी रेड में मंजीत को विनीत शर्मा ने टैकल कर लिया और मुक़ाबला टाई हो गया।
Next Story