Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

प्रो कबड्डी का कारवां पहुंच चुका है पुनेरी पलटन के घर, जहां आज पहले दिन होगा डबल धमाल

प्रो कबड्डी का कारवां पहुंच चुका है पुनेरी पलटन के घर, जहां आज पहले दिन होगा डबल धमाल
X
By

Syed Hussain

Published: 14 Sep 2019 5:33 AM GMT

प्रो कबड्डी का सीज़न-7 अब धीरे धीरे अंतिम पड़ाव की तरफ़ जा रहा है, जहां से हर मुक़ाबला अहम हो गया है। इसी कड़ी में प्रो कबड्डी का कारवां अब जा पहुंचा है पुनेरी पलटन के घर यानी पुणे, और पुणे में आज दो अहम मुक़ाबलों से इस लेग की शुरुआत होगी। पहला मुक़ाबला मेज़बान पुनेरी पलटन और गुजरात फ़ॉर्च्यूनजाएंट्स के बीच होगा जबकि दूसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज़ के बीच होगी टक्कर।

पहला मैच: पुनेरी पलटन बनाम गुजरात फ़ॉर्च्यूनजाएंट्स

https://twitter.com/PuneriPaltan/status/1142429525122244609?s=20

दोनों ही टीमों के लिए ये मुक़ाबला एक तरह से करो या मरो का है, दो दिग्गज कोच की टीमों की ये जंग इसे और भी ख़तरनाक बना रही है। एक तरफ़ मेज़बान टीम के कोच अनूप कुमार हैं तो उनके सामने मनप्रीत सिंह की कोचिंग वाली गुजरात फ़ॉर्च्यून जाएंट्स है।

प्रो कबड्डी-7 में सबसे ज़्यादा सुपर-10 हासिल करने वाले टॉप-5 रेडर बस एक क्लिक पर

इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अबतक निराशाजनक ही कहा जा सकता है, पुनेरी पलटन जहां 14 मैचों में 29 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है तो पिछली बार की रनर अप गुजरात इनसे थोड़ा बेहतर 8वें पायदान पर मौजूद हैं। यानी अगर टॉप-6 में जगह बनाना है तो फिर यहां से हार बर्दाश्त नहीं, पुनेरी को इस लेग में 4 मैच खेलने हैं और यही उनके आगे की राह की तस्वीर बयां कर देंगे।

दूसरा मैच: हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाइवाज़

https://twitter.com/HaryanaSteelers/status/1172729219115151360?s=20

अपने पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को अंतिम मिनट में हासिल अंक के दम पर बराबरी पर रोकने वाली स्टीलर्स टीम थलाइवाज के खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी।

हरियाणा के स्टार रेडर विकास कंडोला इस सीज़न में अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। विकास मानते हैं कि अगले मैच के लिए उनकी टीम कुछ अलग तरह से तैयारी नहीं करेगी लेकिन अपनी रणनीति पर बने रहने की कोशिश करेगी।

हरियाणा स्टीलर्स का पूरा कार्यक्रम

जानिए प्रो कबड्डी में किस नए देश के खिलाड़ी भी जल्दी हो सकते हैं शामिल

‘‘अंतिम कुछ मिनटों में हम जयपुर से पीछे थे लेकिन कप्तान धर्मराज चेरालाथन और प्रशांत कुमार राय ने अपने साहस के दम पर मुकाबला बराबर करा लिया। मैच में हमारी वापसी वाक़ई शानदार रही लेकिन हमारा अगला मैच काफ़ी चुनौतीपूर्ण होगा। हम हालांकि इस मैच को लेकर अपनी शैली में कोई बदलाव नहीं करेंगे लेकिन हमारी कोशिश अपनी रणनीति पर टिके रहने की होगी।’’ : विकास कंडोला, हरियाणा स्टीलर्स

कंडोला ने इस सीजन में हरियाणा के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में अब तक कुल 103 अंक जुटाए हैं, जिसमें 6 सुपर-10 भी शामिल हैं। अंक तालिका की बात करें तो हरियाणा 14 मैचों में 49 अंकों के साथ आराम से जहां तीसरे पायदान पर है तो लगातार 7 मैचों से हारती आ रही तमिल थलाइवाज़ की एक और हार उन्हें टॉप-6 की रेस से बाहर कर देगी। फ़िलहाल तमिल 15 मैचों में 27 अंक के साथ आख़िरी यानी 12वें नंबर पर खड़ी है।

Next Story
Share it