Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

प्रो कबड्डी सीज़न 7, मैच प्रीव्यू: हरियाणा स्टीलर्स चेन्नई में आज अपने 8वें मैच में तेलुगू टाइटन्स का करेगी सामना

प्रो कबड्डी सीज़न 7, मैच प्रीव्यू: हरियाणा स्टीलर्स चेन्नई में आज अपने 8वें मैच में तेलुगू टाइटन्स का करेगी सामना
X
By

Syed Hussain

Published: 18 Aug 2019 5:33 AM GMT
हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने आठवें मैच में आज चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में तेलुगू टाइटंस के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच में भी विजयक्रम जारी रखना चाहेगी। हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने पिछले तीन मैचों में लगातार तीन जीत दर्ज की है और अब उनके 21 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में खुद को शामिल कर लिया है। टीम के स्टार रेडर विकाश कंडोला इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पिछले तीन मैचों में लगातार तीन सुपर टेन लगाए हैं। 21 वर्षीय विकाश आसानी से विपक्षी टीम को मात दे रहे हैं। हरियाणा के जिंद के रहने वाले इस खिलाड़ी ने आक्रमण और डिफेंस दोनों में अपनी योग्यता साबित की है। कप्तान धर्मराज चेरालथन के नेतृत्व में एकजुट होकर खेल रही हरियाणा की टीम आसानी से विपक्षी टीम को अंक लेने नहीं दे रही है। डिफेंडर विकास काले ने भी अब तक हरियाणा की सफलता में काफी योगदान दिया है। कप्तान धर्मराज ने कहा, ‘‘हम लगातार तीन मैच हारे थे और फिर इसके बाद हमने अच्छी रणनीति बनाई और सफलता हासिल की, जोकि हम चाहते थे। टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी है, जोकि काफी तेज है। मुझे विश्वास है कि फाइनल में पहुंचने के लिए वे कड़ी मेहनत करेंगे। मैं टीम के प्रदर्शन औन उनकी खेल भावना से काफी खुश हूं।’’ तेलुगू की टीम ने इस सीजन में पिछले आठ मैचों में अब तक केवल एक मैच में ही जीत दर्ज की है। हालांकि इसके बावजूद हरियाणा की टीम तेलुगू को हलके में नहीं लेगी और मैच में पूरे पांच अंक अर्जित करना चाहेगी। धर्मराज ने कहा, ‘‘तेलुगू की टीम पहले पांच मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई, लेकिन पिछले दो से तीन मैचों से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके खिलाफ हमें सतर्क रहना होगा। लेकिन हम ऊंचे मनोबल के साथ इस मैच में उतरेंगे।’' इसके अलावा आज खेले जाने वाले दूसरे मुक़ाबले में मेज़बान तमिल थलाइवाज़ की टक्कर पुनेरी पलटन से होगी, तमिल को होम लेग के अपने पहले मैच में शनिवार को बेंगलुरू के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
Next Story
Share it