Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

प्रो कबड्डी मैच 97: मनींदर सिंह ने बंगाल को दिलाई हरियाणा पर ऐतिहासिक जीत, 'उड़न कंडोला' हुआ क्रैश

प्रो कबड्डी मैच 97: मनींदर सिंह ने बंगाल को दिलाई हरियाणा पर ऐतिहासिक जीत, उड़न कंडोला हुआ क्रैश
X
By

Syed Hussain

Published: 19 Sep 2019 3:01 PM GMT

गुरुवार को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, महालुंगे, बालेवाड़ी में खेले गए 97वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स ने 48-36 से हरा दिया। बंगाल के लिए ये ऐतिहासिक जीत है क्योंकि प्रो कबड्डी इतिहास में इससे पहले कभी भी बंगाल ने हरियाणा को नहीं हराया था, और इस कारनामे को अंजाम दिलाने में कप्तान मनींदर सिंह ने सबसे बड़ा योगदान दिया। मनींदर ने एक और सुपर-10 करते हुए कुल 18  रेड प्वाइंट्स लिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जबकि बलदेव सिंह ने सीज़न का छठा हाई फ़ाइव हासिल करते हुए 6 टैकल प्वाइंट्स लिए और इस सीज़न में उन्होंने 50 टैकल प्वाइंट्स भी पूरा कर लिया। जबकि हरियाणा की तरफ़ से विनय ने इस मैच में सुपर-10 करते हुए 14 रेड प्वाइंट्स लिए तो विकास कंडोला ने 9 रेड प्वाइंट्स लिए।

प्रो कबड्डी में जानिए उन 'डिफ़ेंडरो के डॉन' को जिनके नाम है एक मैच में 'डबल हाई फ़ाइव'

पहले हाफ़ में हरियाणा स्टीलर्स ने बेहद निराशाजनक शुरुआत की थी, उनके नियमित कप्तान और दिग्गज डिफ़ेंडर धर्मराज चेरालाथन इस मैच में नहीं खेल रहे थे और इसका असर हरियाणा पर साफ़ दिख रहा था। धर्मराज के नहीं होने से हरियाणा का डिफ़ेंस तितर बितर दिख रहा था, साथ ही साथ हरियाणा के विकास कंडोला भी पहले हाफ़ में फ़्लॉप दिख रहे थे। नतीजा ये हुआ कि 7वें मिनट में ही बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा को ऑलआउट करते हुए 10-7 की बढ़त ले ली थी। बंगाल की तरफ़ से मनींदर सिंह ग़ज़ब के रंग में दिख रहे थे, मनींदर ने पहली 7 रेड में 9 टच प्वाइंट्स ले जा चुके थे और 13वें मिनट में हरियाणा दूसरी बार ऑलआउट हो गई थी। बंगाल अब 22-7 से आगे थी, और लग रहा था कि हरियाणा आज मैच में है ही नहीं। हाफ़ टाइम तक बंगाल ने 30-14 से बढ़त ले ली थी, प्रो कबड्डी के इस सीज़न में पहले हाफ़ में 30 अंक किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर था। बंगाल की ओर से 9 रेड प्वाइंट्स मनींदर ने ली थी तो बलदेव सिंह ने भी 3 टैकल प्वाइंट्स ले लिए थे। जबकि हरियाणा की तरफ़ से विनय ने सबसे ज़्यादा 6 रेड प्वाइंट्स लिए थे। पहले हाफ़ में हरियाणा की ओर से 15 असफल टैकल्स हुए।-

https://twitter.com/BengalWarriors/status/1174691172012498949?s=20

दूसरे हाफ़ की शुरुआत में ही मनींदर सिंह ने सीज़न का 7वां और करियर का 20वां सुपर-10 पूरा कर लिया था और अगले ही पल बंगाल ने तीसरी बार हरियाणा को ऑलआउट करते हुए 34-15 की बढ़त ले ली थी। मनींदर ने हरियाणा के ख़िलाफ़ लगातार चौथा सुपर-10 था और उन्होंने 4 मैचों में हरियाणा के ख़िलाफ़ 50 से ज़्यादा प्वाइंट्स हासिल कर लिए थे। हालांकि विनय ने सुपर रेड करते हुए 3 खिलाड़ियों का शिकार करते हुए अपना सुपर-10 पूरा कर लिया था और हरियाणा को वापसी दिलाने की शुरुआत कर दी थी। हरियाणा ने अब बंगाल को पहली बार मैच में ऑलआउट करते हुए स्कोर 36-24 कर दिया था यानी अब फ़ासला 16 से 10 हो गया था। विनय की इस सीज़न में ये पांचवीं सुपर रेड थी, तो दूसरी तरफ़ मनींदर ने सीज़न-7 में 150 रेड प्वाइंट्स पार कर चुके थे। डिफ़ेंस में बलदेव सिंह भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस सीज़न का छठा हाई फ़ाइव पूरा कर लिया था। आख़िरी 7 में मिनट में 14 अंकों के बंगाल आगे थी और यहां से हरियाणा को पार पाने के लिए चुनौती बेहद कठिन थी, और हुआ भी वैसा ही जैसे मैच ख़त्म होने की व्हिसल बजी बंगाल ने हरियाणा पर 12 अंकों से जीत दर्ज कर ली थी।

https://twitter.com/BengalWarriors/status/1174691889112604676?s=20

वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में बंगाल वॉरियर्स की हरियाणा स्टीलर्स पर ये पहली जीत है, इससे पहले खेले गए 3 मैचों में सभी के सभी हरियाणा ने जीते थे। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अंक तालिका में 17 मैचों में 63 अंकों के साथ बंगाल नंबर-2 पर बरक़रार है, हालांकि हरियाणा भी हारने के बावजूद तीसरे पायदान पर क़ायम है।

गुरुवार को यानी 19 सितंबर को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, महालुंगे, बालेवाड़ी में दो मैच खेला जाएगा जहां पहला मैच पटना पायरेट्स और तेलुगू टाइटन्स के बीच होगा तो दूसरे और पुणे लेग के आख़िरी मुक़ाबले में मेज़बान पुनेरी पलटन की टक्कर बेंगलुरु बुल्स से होगी।

Next Story
Share it