कबड्डी
प्रो कबड्डी मैच 126: गुजरात के इस युवा खिलाड़ी ने तेलुगू पर दिलाई धमाकेदार जीत, 9वें नंबर पर रहे फ़ॉर्च्यूनजाएंट्स
सोमवार को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीज़न के मैच नंबर 126 में गुजरात फ़ॉर्च्यूनजाएंट्स ने तेलुगू टाइटन्स को 48-38 से हरा दिया। गुजरात के लिए इस जीत के हीरो रहे सोनू जगलान जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सुपर-10 हासिल किया और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 17 रेड प्वाइंट्स लिए। तेलुगू की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने भी सुपर-10 किया और सीज़न-7 में अपने 200 रेड प्वाइंट्स भी पूरे किए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
EXCLUSIVE: भारतीय बास्केट बॉल खिलाड़ी शिरीन लिमये ने खोले दिल के कई राज़
पहले हाफ़ में तेलुगू टाइटन्स पूरी तरह से गुजरात फ़ॉर्च्यूनजाएंट्स पर हावी होती नज़र आई, शुरुआत में ही सिद्धार्थ देसाई और राकेश गौड़ा ने रेडिंग में प्वाइंट्स बटोरते जा रहे थे। डिफ़ेंस में भी युवा आकाश चौधरी बेहतरीन लय में थे और 3 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर चुके थे। नतीजा ये हुआ था कि गुजरात पहले ही हाफ़ में एक बार ऑलआउट हो चुकी थी, हालांकि ऑलआउट होने के बाद परवेश भैंसवाल ने डिफ़ेंस में 2 प्वाइंट्स और सोनू ने रेडिंग में 4 प्वाइंट्स लेते हुए गुजरात को वापस मैच में लाने की कोशिश में जुटे थे। तो तेलुगू टाइटन्स के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई ने 7 रेड प्वाइंट्स के साथ दबाव गुजरात पर बना रखा था। हाफ़ टाइम तक तेलुगू टाइटन्स 21-13 से गुजरात पर बढ़त बनाए हुए थे।
रविवार की रात परदीप नरवाल ने बनाए ये 4 बड़े रिकॉर्ड
दूसरे हाफ़ में गुजरात ने शानदार वापसी की, और कुछ ही लम्हों में तेलुगू टाइटन्स को मैच में पहली बार ऑलआउट करते हुए अब स्कोर 22-19 कर दिया था, यानी गुजरात मैच में वापस आ चुके थे। गुजरात तब बढ़त में आ गई जब सोनू जगलान ने अपना सुपर-10 पूरा कर लिया था, यहां से दबाव गुजरात पर साफ़ दिखने लगा था। हालांकि इसके बाद तेलुगू ने भी वापस बढ़त बना ली थी, लेकिन जब मैच में 6 मिनट का वक़्त बचा था तो एक बार फिर तेलुगू को ऑलआउट करते हुए गुजरात ने 32-30 की बढ़त बना ली थी। यानी मैच पेंडुलम की तरह डोल रहा था, कहना मुश्किल था कि जीत किसकी होगी। और टाई की भी प्रबल संभावना दिखने लगी थी। लेकिन तभी सोनू जगलान की 4 अंकों की सुपर रेड ने मुक़ाबला अब गुजरात की ओर मोड़ दिया था। इसके बाद सिद्धार्थ देसाई ने भी अपना सुपर-10 करते हुए मैच को रोमांचक बनाए रखा था। यहां से एक एक रेड और प्वाइंट अहम होता जा रहा था। लेकिन सोनू जगलान ने तेलुगू की पहुंच से बहुत दूर कर दिया और आख़िरी लम्हों में लगातार मल्टीपल प्वाइंट्स रेड की बदौलत गुजरात ने तेलुगू पर 10 से ज़्यादा अंकों की बढ़त बना ली थी और अब तेलुगू के लिए जीत मुश्किल हो गई थी, व्हिसल बजते ही गुजरात ने मुक़ाबला 10 अंकों से जीत लिया।
EXCLUSIVE: ड्राइवर के बेटे से नवीन एक्सप्रेस बनने की कहानी, नवीन कुमार की ज़ुबानी
प्रो कबड्डी इतिहास में गुजरात फ़ॉर्च्यूनजाएंट्स की 4 मैचों में तेलुगू टाइटन्स पर ये तीसरी जीत है जबकि इस सीज़न में पहली जीत। इस जीत के साथ 22 मैचों में 51 अंकों के साथ गुजरात ने अपना सीज़न 9वें स्थान पर ख़त्म किया। जबकि तेलुगू टाइटन्स जो इस हार के बाद 11वें नंबर पर हैं, अब अपने बचे आख़िरी मैच में जीत के बाद भी ऊपर नहीं जा पाएंगे।
मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को प्रो कबड्डी में रेस्ट डे होगा, और अब बुधवार यानी 9 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में दो मैच खेले जाएंगे, पहले मुक़ाबले में बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज़ की टक्कर होगी तो दूसरे मैच में मेज़बान यूपी योद्धा का सामना तेलुगू टाइटन्स से होगा।