कबड्डी
प्रो कबड्डी मैच 108: परदीप का ऐतिहासिक प्रदर्शन भी पटना को न दिलाया पाया जीत, नवीन एक्सप्रेस के साथ 'विजय' ने दिल्ली को दिलाई जीत
गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रो कबड्डी सीज़न के मैच नंबर 108 में दबंग दिल्ली ने पटना पायरेट्स को 43-39 से शिकस्त दे दी। दिल्ली के लिए इस मैच में नवीन एक्सप्रेस ने एक बार फिर सुपर-10 करते (11 रेड प्वाइंट्स) हुए अपना लगातार 16वां और सीज़न का 17वां सुपर-10 हासिल कर लिया था। लेकिन सही मायनो में विजय इस मैच के हीरो रहे जिन्होंने 37वें मिनट में पांच अंकों की सुपर रेड करते हुए मैच को पलट दिया और यही निर्णायक मोड़ बन गया। विजय ने इस मैच में अपने करियर का पहला सुपर-10 (12 रेड प्वाइंट्स) भी हासिल किया। जबकि परदीप ने इस मैच में कुल 19 रेड प्वाइंट्स हासिल किया और प्रो कबड्डी इतिहास में 1100 रेड प्वाइंट्स लेकर इतिहाच रच दिया। प्रो कबड्डी इतिहास में परदीप के अलावा और किसी भी रेडर के नाम 1000 या उससे ज़्यादा रेड प्वाइंट्स नहीं हैं। परदीप ने इस सीज़न का 13वां और लगातार 9वां सुपर-10 हासिल करते हुए सीज़न-4 में अपने लगातार 8 सुपर-10 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया लेकिन इसके बावजूद वह पटना को जीत नहीं दिला पाए।
दबंग दिल्ली के कोच कृष्ण कुमार हुडा से EXCLUSIVE बातचीत सिर्फ़ यहां
पहले हाफ़ शानदार रहा, दिल्ली और पटना दोनों ही टीमें बेहद संभल कर खेल रहीं थी और रणनीति साफ़ थी कि ग़लतियां कम से कम करनी है। यही वजह रही कि दोनों ही टीमों की तरफ़ से असफल टैकल इस हाफ़ में कम देखने को मिले। पटना को प्वाइंट्स दिलाने का ज़िम्मा जहां हमेशा की तरह परदीप पर था तो दबंग दिल्ली भी नवीन एक्सप्रेस पर ही सवार थी। पहले हाफ़ में परदीप ने जहां 6 रेड प्वाइंट्स लिए थे तो नवीन के नाम 4 रेड प्वाइंट्स थे। हाफ़ टाइम तक का स्कोर 13-13 से बराबर था और मुक़ाबला बेहद रोमांचक चल रहा था।
दूसरे हाफ़ में परदीप नरवाल का धमाकेदार अंदाज़ देखने को मिला और देखते ही देखते उन्होंने सीज़न-7 में लगातार 9वां सुपर-10 लगाते हुए सीज़न-4 में लगातार 8 सुपर-10 के अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। परदीप के इस प्रदर्शन की बदौलत पटना ने दिल्ली को दूसरे हाफ़ में दो बार ऑलआउट करते हुए बढ़त बना ली थी। आख़िरी 6 मिनटों का जब खेल बचा था तो पटना 6 अंकों से आगे थी और ये बहुत अहम थी। लेकिन तभी 38वें मिनट में विजय ने सुपर रेड लगाते हुए 5 शिकार किया और अब पटना की बढ़त सिर्फ़ एक अंक की रह गई थी। ये और मज़ेदार तब हो गया जब पटना को ऑलआउट करते हुए दिल्ली ने अब मैच में 40-37 से बढ़त बना ली थी। और फिर जैसे ही व्हिसल बजी दिल्ली ने मुक़ाबला 43-39 से जीत लिया।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने द ब्रिज हिन्दी के साथ किया बड़ा ख़ुलासा
वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में पटना पायरेट्स पर दबंग दिल्ली की 12 मैचों में ये चौथी जीत है जबकि इस सीज़न में लगातार दूसरी। इस जीत के साथ ही दबंग दिल्ली एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है जबकि एक अंक लेने के बाद भी पटना 9वें स्थान पर ही है।
शुक्रवार यानी 27 सिंतबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दो मुक़ाबला खेला जाएगा जहां पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स के सामने यू मुम्बा की चुनौती होगी तो जयपुर लेग के आख़िरी मैच में मेज़बान जयपुर पिंक पैंथर्स की टक्कर तेलुगू टाइटन्स के साथ होगी।