कबड्डी
प्रो कबड्डी मैच 91: दबंग दिल्ली ने गुजरात फ़ॉर्च्यूनजाएंट्स को दी शिकस्त, नवीन एक्सप्रेस का लगातार 13वां सुपर-10
रविवार को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, महालुंगे, बालेवाड़ी में खेले गए 91वें मैच में दबंग दिल्ली ने गुजरात फ़ॉर्च्यूनजाएंट्स को 34-30 से शिकस्त दी। दिल्ली की इस जीत के हीरो एक बार फिर नवीन कुमार ही रहे जिन्होंने 15 मैचों में अपना 14वां और लगातार 13वां सुपर-10 (12 रेड प्वाइंट्स) किया। जबकि उनका अच्छा साथ निभाया विजय ने जिन्होंने 5 रेड प्वाइंट्स किए और कप्तान जोगिंदर नरवाल ने भी 3 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए। गुजरात के लिए रोहित गुलिया ने बेहतरीन कोशिश करी और सुपर-10 लगाते हुए 13 रेड प्वाइंट्स लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
परदीप 'रिकॉर्ड' नरवाल और नीरज 'टैकल' कुमार ने पटना को दिलाई ऐतिहासिक जीत
पहले हाफ़ में ही दबंग दिल्ली ने अपनी दबंगई दिखानी शुरू कर दी थी, दिल्ली की तरफ़ से इस मैच में डिफ़ेंस भी कमाल का चल रहा था और रविंदर पहल आड रंग में थे जिनका कप्तान जोगिंदर नरवाल भी बख़ूबी साथ निभा रहे थे। रेडिंग में एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन जारी था नवीन कुमार का, जिन्होंने अपनी सुपर रेड से तीन शिकार करते हुए गुजरात को 7वें मिनट में ही ऑलआउट कर दिया था। नवीन इस दौरान प्रो कबड्डी इतिहास में 350 रेड प्वाइंट्स भी पूरा कर चुके थे। नवीन का ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहा, और हाफ़ टाइम के ठीक पहले एक और मल्टीपल प्वांट्स की रेड करते हुए नवीन ने गुजरात को दूसरी बार ऑलआउट के क़रीब ला दिया था। हाफ़ टाइम तक दिल्ली 20-9 से आगे थी।
दूसरे हाफ़ की शुरुआत में दिल्ली ने तुरंत ही गुजरात को मैच में दोबारा ऑलआउट करते हुए बड़ी बढ़त की तरफ़ ले गए थे, लेकिन गुजरात के रेडर रोहित गुलिया ने कमाल की रेड करते हुए अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया था। गुजरात ने दिल्ली को मैच में पहली बार ऑलआउट करते हुए अब स्कोर को 24-19 कर दिया था, यानी गुजरात अब सिर्फ़ 5 अंक ही पीछे थी। रोहित अपनी शानदार फ़ॉर्म को आगे बढ़ाते हुए अपना सुपर-10 पूरा किया और आख़िरी 8 मिनट में गुजरात अब सिर्फ़ 3 अंक पीछे थी। दूसरा हाफ़ पूरी तरह से गुजरात के नाम जा रहा था, और नवीन एक्सप्रेस भी इस मैच में सरपट नहीं दौड़ पा रही थी। आख़िरी 6 मिनट में गुजरात सिर्फ़ 2 अंक पीछे थी यानी मैच किसी के पक्ष में भी जा सकता था। आख़िरी समय में दिल्ली और नवीन एक्सप्रेस ने अपनी गति बरक़रार रखी और व्हिसल बजते ही दिल्ली ने मुक़ाबला 4 अंकों से अपने नाम कर लिया।
वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में दिल्ली की गुजरात पर ये 8 मैचों में दूसरी जीत है, और इस सीजन में दिल्ली ने पहली बार गुजरात को हराया है। इस जीत के बाद दिल्ली अब अंक तालिका में 15 मैचों में 64 अंकों के साथ नंबर-1 की स्थिति और मज़बूत कर ली है, जबकि गुजरात फ़ॉर्च्यूनजाएंट्स भी इस हार के बाद 8वें नंबर पर बरक़रार है।
वीवो प्रो कबड्डी में सोमवार को यानी 16 सितंबर को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, महालुंगे, बलेवड़ी में दो मुक़ाबले खेले जाएंगे। जहां पहले मैच में यूपी योद्धा के सामने होगी जयपुर पिंक पैंथर्स की चुनौती तो दूसरे मैच में दबंग दिल्ली और तेलुगू टाइटन्स की बीच होगी टक्कर।