Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

वीवो प्रो कबड्डी सीज़न-7, दूसरा सेमीफ़ाइनल: बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को 37-35 से शिकस्त देकर फ़ाइनल में बनाई जगह

वीवो प्रो कबड्डी सीज़न-7, दूसरा सेमीफ़ाइनल: बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को 37-35 से शिकस्त देकर फ़ाइनल में बनाई जगह
X
By

Syed Hussain

Published: 16 Oct 2019 4:56 PM GMT


अहमदाबाद,16 अक्टूबर2019:बुधवार को अहमदाबाद के एका एरेना के ट्रांसस्टेडिया में खेले गए प्रो कबड्डी सीज़न 7 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को 37-35 से हराते हुए फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। बंगाल वॉरियर्स ने भी पहली बार फ़ाइनल में जगह बनाई है, यानी इस बार एक नया चैंपियन बनना तय हो गया है। बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया सुकेश हेगड़े ने जिन्होंने 8 रेड प्वाइंट्स लिए, जबकि यू मुम्बा की ओर से अभिषेक सिंह का सुपर-10 ज़ाया हो गया। और चौथी बार फ़ाइनल में पहुंचने का मुम्बा का सपना चकनाचूर हो गया।

पहले हाफ़ में मुक़ाबला बेहद रोमांच से भरा रहा, जहां दोनों ही टीम सूझ बूझ और शानदार रणनीति के साथ खेल रही थी। हालांकि धीरे धीरे बंगाल वॉरियर्स आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन दोनों ही टीमों के बीच फ़र्क कभी भी ज़्यादा नहीं था। 16वें मिनट में पहली बार बंगाल ने यू मुम्बा को ऑलआउट कर दिया था, और मैच में 14-10 की बढ़त बना ली थी। इस बड़े मैच में बंगाल के कप्तान और स्टार रेडर मनिंदर सिंह का न खेलना असर ज़रूर डाल रहा था लेकिन उनकी ग़ैर मौजूदगी में टीम की कमान मोहम्मद नबी बख़्श पर थी और वह बेहतरीन अंदाज़ में बंगाल को आगे ले जा रहे थे। हाफ़ टाइम तक बंगाल ने मुम्बा पर 18-12 की बढ़त बना ली थी, बंगाल से मोहम्मद नबी बख़्श ने सबसे ज़्यादा 3 रेड प्वाइंट्स लिए थे तो मुम्बा से अभिषेक सिंह 6 रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके थे।

https://twitter.com/ProKabaddi/status/1184504852241670144?s=20

दूसरे हाफ़ मेंभी बंगाल वॉरियर्स ने अपना दबदबा क़ायम रखा, सुकेश हेगड़े बेहतरीन रंग में दिख रहे थे। बंगाल ने एक बार फिर मुम्बा को ऑलआउट करते हुए 30-20 की बढ़त बना ली थी और अब मैच में 9 मिनट का खेल बचा था। हेगड़े का अच्छा साथ दे रहे थे मोहम्मद नबी बख़्श और के परपंजन। हालांकि मुम्बा की उम्मीदों को अभी भी अभिषेक सिंह ज़िदा रखे हुए थे, वह लगातार प्वाइंट्स लेते हुए फ़ासले को कम करते जा रहे थे। लेकिन 5 मिनट का खेल बचा था और बंगाल के पास अभी भी 8 अंकों की बढ़त मौजूद थी, जिसे इतने कम समय में पाटना बेहद मुश्किल था। लेकिन तभी अजिंक्य कापड़े ने सुपर रेड करते हुए 4 खिलाड़ियों को शिकार बनाया और अब बढ़त को सिर्फ़ 4 अंक तक ला दिया था। इसके बाद अभिषेक सिंह ने अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया था और तुरंत ही बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट करते हुए स्कोर अब 33-35 कर दिया था यानी अब बंगाल दो अंक से आगे थी और मैच में ढाई मिनट का ही वक़्त बचा था। आख़िरी लम्हों में स्कोर 35-35 से बराबर हो गया था और अब मैच कहीं भी जा सकता था, लेकिन बंगाल ने आख़िरी सेकंड में संयम बरक़रार रखा और 2 अंक से मैच जीत लिया। बंगाल ने जीत के साथ फ़ाइनल में जगह बना ली, प्रो कबड्डी इतिहास में शुरुआती सीज़न के बाद ये पहला मौक़ा था जब फ़ाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमें नईं थी।

इसी के साथदबंग दिल्ली के बाद फ़ाइनल में पहुंचने वाली बंगाल वॉरियर्स दूसरी टीम बन गई है, जहां 19 अक्टूबर को इन दोनों की ख़िताबी भिडंतअहमदाबाद के एका एरेना के ट्रांसस्टेडिया में ही खेला जाएगा।

वीवो प्रो कबड्डी सीज़न-7 काख़िताबी मुक़ाबला देखने के लिए शनिवार को 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर ट्यून कर सकते हैं।

Next Story
Share it