कबड्डी
प्रो कबड्डी अपडेट: प्ले-ऑफ़्स और फ़ाइनल की मेज़बानी का हुआ एलान, अहमदाबाद में होगी सीज़न-7 की ख़िताबी भिड़ंत
प्रो कबड्डी सीज़न के प्ले-ऑफ़्स और फ़ाइनल की मेज़बानी की अटकलों पर विराम लग गया है, वीवो प्रो कबड्डी की ओर से औपचारिक एलान कर दिया गया है। प्रो कबड्डी सीज़न-7 के प्ले-ऑफ़्स और फ़ाइनल मुक़ाबले अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया में खेले जाएंगे। ये पहला मौक़ा होगा जब प्रो कबड्डी के फ़ाइनल की मेज़बानी अहमदाबाद को मिली है। हालांकि 2016 में हुए कबड्डी विश्वकप की मेज़बानी भी अहमबाद के इसी ट्रांसस्टेडिया को मिली थी।
प्रो कबड्डी का ये सीज़न दूसरे सीज़न की तुलना में बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धा से भरा हुआ दिखाई दे रहा है, अब तक न तो किसी टीम ने प्ले-ऑफ़्स में जगह बनाई है और न ही कोई टीम आधिकारिक तौर पर प्ले-ऑफ़्स की दौड़ से बाहर हुई है। प्ले-ऑफ़्स की शुरुआत 14 अक्टूबर 2019 से होगी, जहां पहले दिन एलिमिनेटर-1 (प्वाइंट्स टेबल की नंबर-3 और नंबर-6 टीमों के बीच) और एलिमिनेटर-2 खेला जाएगा (प्वाइंट्स टेबल की नंबर-4 और नंबर-5 टीमों के बीच)।
पढ़िए कैसे 'सुल्तान' ने 'बाहुबली' को किया चारों ख़ाने चित
15 अक्टूबर को रेस्ट डे रहेगा, और फिर 16 अक्टूबर को सेमीफ़ाइनल-1 (प्वाइंट्स टेबल की नंबर-1 टीम और एलिमिनेटर-1 के विजेता के बीच) और सेमीफ़ाइनल-2 (प्वाइंट्स टेबल की नंबर-2 टीम और एलिमिनेटर-2 के विजेता के बीच) खेला जाएगा। इसके बाद 17 और 18 अक्टूबर रेस्ड होगा और 19 अक्टूबर 2019 को प्रो कबड्डी सीज़न-7 की ख़िताबी भिड़ंत होगी।
ये भी पढ़ें: परदीप का पूरा नाम अब हो गया परदीप 'हज़ारी रिकॉर्ड ब्रेकर' नरवाल !
फ़िलहाल प्रो कबड्डी सीज़न-7 का कारवां कोलकाता में मौजूद है, इसके बाद 14 सितंबर से पुणे लेग की शुरुआत होगी। जिसके बाद प्रो कबड्डी सीज़न-7 जयपुर पिंक पैंथर्स के घर जयपुर 21 सितंबर को पहुंचेगा। जयपुर लेग के बाद हरियाणा स्टीलर्स अपने घर पंचकुला में खेलती हुई नज़र आएगी जबकि आख़िरी लेग यूपी योद्धा के घर ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा। प्रो कबड्डी सीज़न-7 में मौजूदा स्थिति में दबंग दिल्ली लगातार नंबर-1 पर क़ाबिज़ है, जबकि बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। नंबर-4 और नंबर-5 पर हरियाणा स्टीलर्स और यू मुम्बा हैं। इसके बाद 6ठे और 7वें स्थान पर यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स हैं। तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स आख़िरी पायदान पर है, जबकि सितारों से सजी तमिल थलाइवाज़ 11वें नंबर पर है। जबकि गुजरात फ़ॉर्च्यून जाएंट्स 8वें और तेलुगू टाइटन्स 9वें पायदान पर हैं, लेकिन इस अंक तालिका के आख़िरी लम्हों तक काफ़ी उथल पथल होने की संभावना है।