कबड्डी
PKL 2021 Match 73: जाधव की सुपर रेड पर भारी पड़ा विनय का बोनस, हरियाणा ने यूपी को 1 अंक से हराया
विनय की अंतिम रेड पर मिले बोनस से स्टीलर्स ने 73वें मैच में यूपी योद्धा को 36- 35 से हराया।
डेढ़ मिनट से भी कम बाकी था और हरियाणा स्टीलर्स को तीन अंक की लीड मिली हुई थी लेकिन श्रीकांत जाधव ने सुपर रेड के साथ स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद यूपी को एक रेड और मिला लेकिन वह अंक नहीं ले सका जबकि विनय ने मैच की अंतिम रेड पर बोनस लेकर स्टीलर्स को शानदार जीत दिला दी।
विनय की अंतिम रेड पर मिले बोनस से स्टीलर्स ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 73वें मैच में यूपी योद्धा को 36- 35 से हराया। यह इस सीजन में हरियाणा की छठी जीत है। लगातार तीसरी जीत के साथ स्टीलर्स चार स्थान की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
यूपी पांचवीं हार के साथ चौथे स्थान पर ही कायम हैं। जाधव ने इस मैच में सुपर-10 पूरा किया लेकिन मोहित और जयदीप जैसे डिफेंडरों के हाई-5 यूपी की टीम के सारे प्रयासों पर भारी पड़े। यूपीको तीन मैचों के बाद पहली हार मिली।
इस मैच में 6 अंक लेने वाले परदीप ने अपने शुरुआती चार रेड में तीन अंक लिए और यूपी ने सात मिनट के बाद 4-1 की लीड ले रखी थी। साथ ही परदीप ने अपने करियर में 12250 रेड पॉइंट पूरे किए। हालांकि इसके बाद हरियाणा ने अपने खेल का स्तर उठाया। खासतौर उसके डिफेंस ने अगले 16 मिनट में नौ अंक लिए औऱ टीम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।
ब्रेक के बाद मोहित ने अपना हाई-5 पूरा किया और हरियाणा ने यूपी को पहली बार ऑल आउट कर 20-16 की लीड ले ली। आलइन के बाद परदीप ने एक अंक लिया लेकिन अगली रेड पर रोहित गुलिया ने परदीप को बाहर किया। रोहित चमक रहे थे। तीन रेड में पांच अंक लेते हुए उन्होंने स्कोर 26-18 कर दिया। यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। डू ओर डाई रेड पर यूपी के डिफेंस ने विकाश को सुपर टैकल किया लेकिन इस प्रयास में उसका एक डिफेंडर बाहर आ गया।
फिर परदीप डू ओर डाई रेड पर थे। वह चौथी बार लपके गए। स्टीलर्स 8 की लीड ले चुके थे। यूपी ने सब्सीट्यूट के तौर पर मोहम्मद माहाली को मैट पर उतारा। माहाली ने सुपर रेड के साथ यूपी को तीन अंक दिलाया और ऑल आउट भी बचा लिया। स्कोर 24-29 था।
विकाश ने हालांकि नितेश को बाहर कर नुकसान की भरपाई की कोशिश की। फिर जाधव अंक लेकर लौटे। सुपर रेड के बाद माहाली ने कंडोला को लपक बड़ा शिकार किया। अब स्टीलर्स के लिए सुपरटैकल आन था। डू ओर डाई रेड पर जाधव आए। वह अंक लेकर लौटे। स्कोर 27-30 हो गया था।
दो के डिफेंस में परदीप गए लेकिन उनको सुपर टैकल करने के प्रयास में रोहित गुलिया का कंधा मिडलाइन के पार चला गया। परदीर सुरक्षित लौटे और गुलिया को बाहर जाना पड़ा। फिर यूपी ने स्टीलर्स को ऑल आउट कर दिया। स्कोर हालांकि 32-31 से अभी भी स्टीलर्स के पक्ष में था।
आलइन के बाद स्टीलर्स के डिफेंस ने पांचवीं बार परदीप को लपका। इसी के साथ जयदीप ने चौथा हाई-5 पूरा किया। अगली रेड पर स्टीलर्स ने माहाली को लपक लीड तीन की कर ली। अगली रेड पर जाधव ने नाडा को आउट किया लेकिन विनय ने रनिंग हैंड टच पर अंक ले फासला फिर तीन का कर दिया।
जाधव की अगली रेड पर स्टीलर्स के डिफेंस ने भारी गलती कर दी। सुपर रेड के साथ जाधव ने न सिर्फ अपना सुपर-10 पूरा किया बल्कि अपनी टीम को संजीवनी देते हुए 35-35 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। विनय ने आखिरी रेड पर बोनस लिया और हरियाणा को मैच जिता दिया।