Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

PKl 2021 Match 41: नहीं खुला टाइटंस का खाता, तीसरी जीत के साथ मुम्बा टॉप-3 में पहुंचे

टाइटंस की जीत का खाता सात मैचों के बाद भी नहीं खुल सका है जबकि मुम्बा ने अपनी तीसरी जीत हासिल की है।

U Mumba vs Telugu Titans PKL 2021
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 8 Jan 2022 4:53 PM GMT

यू मुम्बा ने अपने आलराउंड प्रदर्शन के दम पर शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 41वें मुकाबले में शनिवार को तेलुगू टाइटंस को 48-38 से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। टाइटंस की जीत का खाता सात मैचों के बाद भी नहीं खुल सका है जबकि मुम्बा ने अपनी तीसरी जीत हासिल की है।

इस एकतरफा मैच में मुम्बा ने तीन बार टाइटंस को ऑल आउट किया। रेड में राकेश गौड़ा (7) और डिफेंस में ऋतुराज गुरावी (4) के अलावा कोई खिलाड़ी प्रभावित नहीं सका जबकि मुम्बा के लिए रेडिंग में अभिषेक सिंह (१३ अंक) और वी अजीत कुमार (8 अंक) के अलावा डिफेंस ने भी लगभग बराबर अंक हासिल किए। मुम्बा के लिए रिंकू ने हाई-5 पूरा करते हुए सात अंक लिए।

पहला हाफ पूरी तरह यू मुम्बा के नाम रहा। उसके चारों डिफेंडर चल रहे थे और तीनों रेडर चल रहे थे। यही कारण था कि आठ मिनट से भी कम समय में उसने टाइटंस को ऑल आउट कर 12-5 की लीड ले ली थी। ऑल आउट होने के बाद भी टाइटंस का खराब दौर जारी रहा। दूसरी ओर, मुम्बा ने अपने आलराउंड प्रदर्शन के दम पर 15 मिनट के भीतर टाइटंस को दूसरी बार ऑल आउट कर 22-8 की लीड ले ली। पिछले पांच मिनट की बात की जाए तो मुम्बा को 10 अंक मिले हैं जबकि टाइटंस सिर्फ दो अंक ले सके।

राकेश गौड़ा ने हालांकि अपनी अगली रेड पर दो अंक लेकर टाइटंस को थोड़ी राहत दी। हाफ टाइम तक स्कोर 28- 13 से मुम्बा के पक्ष में था। उसके लिए अभिषेक अजीत ने 13 अंक लिए थे जबकि उसके चारों डिफेंडर्स के नाम दो-दो अंक थे।

दूसरी ओर, टाइटंस के लिए सिर्फ राकेश 7 अंकों के साथ थोड़ी चमक दिखा सके। डिफेंस पूरी तरह सोया हुआ था क्योंकि अब तक उसके खाते में सिर्फ दो अंक आए थे। रेड में मुम्बा को 10 के मुकाबले 15 अंक मिले थे। ब्रेक के बाद मुम्बा ने दो अंक लेते हुए टाइटंस को तीसरी बार सुपर टैकल की ओर धकेला। ऋतुराज गुरावी ने अभिषेक को लपक कर अपनी टीम को 2 अंक दिलाए और ऑल आउट भी बचाया। स्कोर 15-30 हो गया था।

सुपर टैकल अभी भी आन था। अजीत अंक नही ले सके। टाइटंस की अगली रेड डू ओर डाई थी। अंकित सब्सीट्यूट होकर आए लेकिन फजल अतराचली ने उन्हें एंकल होल्ड कर लिया। हालांकि वह बोनस निकाल चुके थे। अब अजीत डू ओर डाई रेड पर थे लेकिन टाइटंस ने सुपर टैकल कर फिर दो अंक लिए। स्कोर 18-31 था। रितुराज ने हालांकि अभिषेक की अगली रेड पर गलती की और अंक दे दिया। इससे पहले की रेड पर सुपर टैकल करने वाले मोहम्मद सियाज ने अभिषेक के खिलाफ एडवांस टैकल की गलती कर दी।

प्रिंस डी. अकेले बचे थे। वह रेड पर गए और सुल्तान फजल को आउट करके आए। अजीत की अगली रेड पर सुरेंदर ने गलती कर दी। फिर मुम्बा ने प्रिंस को आउट कर टाइटंस को तीसरी बार ऑल आउट कर 37-20 की लीड ले ली। टाइटंस ने वापसी की और मुम्बा को ऑल आउट कर अंतिम पांच मिनट में 10 अंक लेते हुए स्कोर 33-41 कर दिया। गल्ला राजू को टैकल कर मुम्बा के डिफेंस ने स्कोर 42-33 किया और फिर अभिषेक ने रितुराज को आउट कर इस सीजन का अपना तीसरा सुपर-10 पूरा किया। सियाज ने प्रताप एस. को लपक कर अपना हाई-5 पूरा किया।

टाइटंस हार के अंतर से सात का रखना चाह रहे थे। रितुराज ने अपना चौथा टैकल अंक लेते हुए स्कोर 37-45 किया लेकिन अपनी टीम की अंतिम रेड पर राजू डैश कर दिए गए। अभिषेक चार सेकेंड में अंक लेकर आए और स्कोर 47- 37 कर दिया और फिर मुम्बा के डिफेंस ने अपनी गलती से टाइटंस को अंक दे दिया। मैच की अंतिम लीड पर अभिषेक ने सुरेंदर को आउट कर अपनी टीम को 10 अंकों से जीत दिला दी।

Next Story
Share it