कबड्डी
PKL 2021 Match 83: राइवलरी वीक के पहले मैच में थलाइवाज ने बुल्स को 18 अंक से हराया
बेंगलुरू बुल्स को हराने के लिए तमिल थलाइवाज को शायद राइवलरी वीक जैसे किसी खास मौके का इंतजार था।
बेंगलुरू बुल्स को हराने के लिए तमिल थलाइवाज को शायद राइवलरी वीक जैसे किसी खास मौके का इंतजार था। बुल्स के खिलाफ लगातार सात हार झेलने वाली थलाइवाज ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन में राइवलरी वीक के पहले और कुल 83वें मैच में बुल्स को 42-24 के भारी भरकम अंतर से हरा दिया।
इस मैच के बाद इतना जरूर तय हो गया है कि 6 फरवरी तक चलने वाले राइवलरी वीक में कई और जोरदार मुकाबले होंगे। इस मैच में थलाइवाज छह मिनट के बाद 2-6 से पीछे लेकिन हाफ टाइम तक 21-8 से आगे हो गए थे। दूसरे हाफ में भी थलाइवाज ने अपने डिफेंस की बदौलत अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए इस सीजन की चौथी जीत हासिल की।
थलाइवाज की जीत में अजिंक्य पवार (10), मंजीत (8), डिफेंडर सागर (5) और एम. अभिषेक (4) का बेहतरीन योगदान रहा। थलाइवाज के डिफेंस ने 17 अंक लिए। दूसरी ओर, बुल्स की ओर से उसके सबसे बड़े स्टार पवन सेहरावत और भरत ने क्रमशः 9 और 5 अंक बटोरे।
छह मिनट के बाद स्कोर बुल्स के पक्ष में 6-2 था और हाफ टाइम तक स्कोर थलाइवाज के पक्ष में 21-8 था। इसका मतलब साफ है कि 14 मिनट में बुल्स को सिर्फ दो अंक मिले और थलाइवाज ने अपने आलराउंड प्रदर्शन के दम पर बुल्स को दो बार ऑल आउट कर 19 अंक बटोरे। थलाइवाज का डिफेंस दहाड़ रहा था। उसे इस हाफ में पवन सेहरावत को लगातार चार बार आउट किया। साथ ही थलाइवाज के रेडरों ने खुलकर अंक बटोरे। इस हाफ में थलाइवाज के डिफेंस ने १० अंक लेते हुए इस सदर्न डर्बी में अपनी टीम का झंडा बुलंद रखा।
10वें मिनट में मैच में पहली बार लीड में आने वाली थलाइवाज की टीम ने उसके बाद एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और दो ऑलआउट के साथ ब्रेक तक 13 अंकों की मजबूत लीड तक पहुंच गए। यह सब तब हुआ, जब उसके स्टार रेडर मंजीत को अंक नहीं मिल रहे थे। ब्रेक के बाद पवन ने एम. अभिषेक को दूसरी बार आउट कर अपना प्रतिशोध पूरा किया। कारण, इससे पहले अभिषेक ने उन्हें दो बार लपका था। अजिंक्य ने डू ओर डाई रेड पर बोनस लिया और फिर सुरजीत ने रंजीत को डैश किया लेकिन वह भी आउट हो गए। स्कोर 24-10 था।
फिर अगली रेड पर मंजीत ने पवन को बाहर कर बड़ी सफलता हासिल की लेकिन भरत ने जल्द ही उन्हें रिवाइव करा लिया। हालांकि सागर ने अगली रेड पर भरत को एडवांस टैकल कर लिया। अगली रेड पर अभिषेक ने फिर पवन का शिकार किया। स्कोर 30-12 से थलाइवाज के पक्ष में था। इसके बाद थलाइवाज ने तीसरी बार बुल्स को ऑल आउट कर 22 अंक की लीड ले ली। 9 मिनट बचे थे और यहां से बुल्स की वापसी मुश्किल थी। भरत ने हालांकि दो रेड में दो दिग्गजों को बाहर किया। पांच मिनट बचे थे और 36-17 के स्कोर के साथ पवार डू ओर डाई रेड पर गए। वह लपक लिए गए।
पवन ने फिर थलाइवाज के कप्तान सुरजीत को आउट किया। अगली रेड पर पवन ने अभिषेक का शिकार कर हिसाब बराबर किया। अगली रेड पर हालांकि साहिल गुलिया ने पवन को पटक दिया। फिर सागर ने भरत को लपक इस सीजन का अपना सातवां हाई-5 पूरा किया। पवार ने अगली रेड पर सुपर-10 पूरा किया और बुल्स को चौथी बार ऑल आउट की कगार पर धकेला। हालांकि दीपक ने अभिषेक को बाहर कर इसे टाला और फिर पवन ने पवार को सुपर टैकल किया लेकिन तब तक उनकी टीम बहुत बड़े फासले से हार चुकी थी।