Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

PKL 2021 का शेड्यूल हुआ जारी, फॉर्मेट में हुआ बड़ा बदलाव

प्रो कबड्डी के आठवे सीजन के पहले दिन देखने को मिलेगा 'ट्रिपल पंगा'

PKL 2021 का शेड्यूल हुआ जारी, फॉर्मेट में हुआ बड़ा बदलाव
X
By

Rahul Bhardwaj

Published: 2 Dec 2021 5:25 AM GMT

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League PKL) के आठवे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। 22 दिसंबर से दो साल बाद प्रो कबड्डी के जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। ऐसे में इस लीग के पहले चरण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है, जो 22 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच में खेले जाएगा। पहली बार प्रो कबड्डी लीग में एक दिन में तीन मुकाबले देखने को मिलेंगे। ये सभी मुकाबले बैंगलोर के शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटहफील्ड होटल & कन्वेंशन सेंटर में बिना दर्शकों के खेले जायेंगे।

पीकेएल सीजन 8 के लिए एक विशेष प्रारूप के रूप में पहले 4 दिनों में 'ट्रिपल हेडर' निर्धारित किया है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश भर के कबड्डी प्रशंसकों को लीग के शुरुआती दिनों में अपनी प्रत्येक पसंदीदा टीम को खेलते हुए देखने को मिले। मशाल स्पोर्ट्स के सीईओ और प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल के कमिशनर अनुपम गोस्वामी ने कार्यक्रम के जारी होने पर कहा कि, 'प्रो कबड्डी लीग के नए फॉर्मेट से हमारी कोशिश इस खेल को दोबारा से जागरूक करने की है। दो चरण में शेड्यूल रिलीज करने से टीमें बेहतर तरीके से रणनीति बना सकती हैं और इससे फैंस की दिलचस्पी भी बनी रहेगी। ट्रिपल हेडर्स और 'ट्रिपल पंगा' के जरिए फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों को एक्शन में देख सकते हैं। खिलाड़ियों की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए मशाल स्पोर्ट्स शेरटन ग्रांड बेंगलुरु वाइटफील्ड होटल और कंवेंशन सेंटर में सिक्योर बायो-बबल तैयार करेगा। सभी टीमें एक ही जगह रहने और खेलने वाली हैं।

आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के अभी तक 7 सीजन खेले गए है, जिसमें पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा 3 बार और जयपुर पिंक पैंथर्स, यू-मुम्बा, बेंगलुरु बुल्स व बंगाल वारियर्स ने एक-एक बार ख़िताब को अपने नाम किया है। पिछले सीजन के फाइनल में बंगाल वारियर्स ने दबंग दिल्ली के.सी को हराकर पहली बार ख़िताब को जीता था।





Next Story
Share it