कबड्डी
PKL 2021 Match 89: महाराष्ट्र डर्बी में पल्टन ने मुम्बा को दी लगातार दूसरी पटखनी
प्रो कबड्डी लीग के 89वें मैच में महाराष्ट्र डर्बी की छौंक लगी जिसमें पुनेरी पल्टन ने यू मुम्बा को 36-34 के अंतर से हरा दिया।
शेराटन ग्रैंड होटल में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 89वें मैच में बुधवार को महाराष्ट्र डर्बी की छौंक लगी जिसमें पुनेरी पल्टन ने यू मुम्बा को 36-34 के अंतर से हरा दिया। यह इस सीजन में पल्टन की मुम्बा पर दूसरी जीत है। पीकेएल में अभी राइवलरी वीक जारी है, जो 30 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगा। पल्टन ने लगातार चौथी जीत के साथ अंक तालिका में लम्बी छलांग लगाते हुए सातवां स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी ओर, मुम्बा की यह पांचवीं हार है।
पल्टन ने इस मैच में एक सुपर रेड के साथ 20 रेड अंक और 11 टैकल अंक लिए। उसे तीन अतिरिक्त और दो ऑलआउट अंक मिले। इसी तरह मुम्बा ने 21 रेड, 8 टैकल अंक, दो ऑलआउट अंक और तीन अतिरिक्त अंक हासिल किए। सुपर रेड ने पल्टन को इस मैच में जीत दिलाई। पल्टन के लिए मोहित गोयत ने 9 अंक लिए जबकि असलम इनामदार ने 8 तथा डिफेंस में अबिनेश ने 6 अंक लिए। मुम्बा की ओर से अजीत कुमार ने 10 तथा अभिषेक सिंह ने 8 अंक लिए।
अभिषेक तीसरे मिनट में डू ओर डाई रेड पर आए और रनिंग हैंड टच के साथ इस स्थिति में अपना 31वां अंक लेकर स्कोर 2-2 कर दिया लेकिन मोहित गोयत ने अगली रेड पर दो अंक लेकर मुम्बा को दोहरा झटका दिया। मोहित को हालांकि फजल अतराचली ने डैश कर दिया। फिर अभिषेक ने अगली रेड पर अंक लिया। स्कोर 6-4 था और पल्टन अब सुपर टैकल की स्थिति में थे। पल्टन ने वी. अजीत कुमार को टैकल कर स्कोर 6-6 कर दिया।
मोहित रावाइव हुए लेकिन अभिषेक ने अगली ही रेड पर उन्हें आउट कर दिया। फिर शुभम शिल्के को डू ओर डाई रेड पर लपक लीड 2 की कर दी। फिर पल्टन को पहली बार ऑल आउट कर मुम्बा ने 13-9 की लीड ले ली। आलइन के बाद असलम इनामदार ने सुपर रेड के साथ अपनी टीम की शानदार वापसी कराई। स्कोर 16-17 हो गया था। पहला हाफ 19-18 से मुम्बा के पक्ष में रहा लेकिन उसने ऑलआउट के बाद हासिल लीड के गंवा दिया था।
मुम्बा जल्द ही सुपर टैकल की स्थिति में पहुंचे। अजीत कुमार रेड पर गए और रनिंग हैंड टच के साथ अपना नौवां अंक हासिल कर लीड 3 की कर दी। असलम की अगली रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। दोनों टीमों के कप्तानों का रिवाइवल हुआ। अजीत पल्टन को चकमा देने के प्रयास में लाबी में चले गए। फिर मोहित डू ओर डाई रेड पर फजल का शिकार करके लौटे। स्कोर 23-24 था। अभिषेक वापस आ चुके थे। मोहित ने अगली रेड पर हरेंदर को आउट किया और फिर पल्टन ने मुम्बा को ऑल आउट कर 27-२६ की लीड ले ली।
आलइन के बाद पल्टन ने दो अंक और लिए। 10 मिनट बचे थे और पल्टन 29-26 की लीड पर थे। बीते दो मिनट में पल्टन को 8 और मुम्बा को 2 अंक मिले थे। मोहित डू ओर डाई रेड पर आए और अंक लेकर लौटे। फिर अभिषेक डू ओर डाई रेड पर थे लेकिन वह चेन का शिकार हो गए। मुम्बा सुपर टैकल पर थे और मोहित को लपक दो अंक हासिल कर लिए। स्कोर 29-31 हो गया था। अजीत ने अगली रेड पर तीसरा सुपर-10 पूरा कर फासला 1 अंक का कर दिया। डू ओर डाई रेड पर आए असलम बोनस के बगैर लौटे। स्कोर बराबर हो गया था।
अब पल्टन सुपर टैकल की स्थिति में थे। अबिनेश नादराजन ने उन्हें डैश कर दिया लेकिन चूंकि पल्टन का एक डिफेंडर सेल्फ आउट हुआ, लिहाजा पल्टन को दो और मुम्बा को एक अंक मिला। स्कोर 33-32 था। नितिन की रेड पर रिंकू ने गलती की और एक अंक दे बैठे। फिर अबिनेश नादराजन ने छठा टैकल अंक लेते हुए स्कोर 35-32 कर दिया। फिर सोमवीर ने शिवम को टैकल कर अपनी टीम की इस सीजन की आठवीं जीत पक्की कर दी।