Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

PKL 2021 की तारीखों की हुई घोषणा, 2 साल बाद लौटेगा कबड्डी का जुनून

प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) का आठवां सीजन 22 दिसंबर से बैंगलोर में खेला जायेगा, बिना दर्शकों के PKL 2021 के मैचों का आयोजन होगा।

Pradeep Narwal PKL 2021
X
PKL 2021 की शुरुआत 22 दिसंबर से बैंगलोर में होगी (फोटो : प्रो कबड्डी लीग वेबसाइट)
By

Rahul Bhardwaj

Published: 1 Nov 2021 5:52 AM GMT

प्रो कबड्डी लीग का आखिरी सीजन साल 2019 में खेला गया था। कोरोना वायरस के चलते कबड्डी के इस बड़े टूर्नामेंट को दो साल के लिए स्थगित किया गया लेकिन अब प्रो कबड्डी फिर से लौट रहा है। PKL 2021 की तारीखों का ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है। पीकेएल का आठवां सीजन इस बार केवल बैंगलोर में आयोजित किया जायेगा। कोरोना महामारी को देखते हुए टूर्नामेंट मैनेजमेंट ने इस बार बिना दर्शकों के इस टूर्नामेंट के आयोजन को करने का बड़ा फैसला लिया है। PKL इतिहास में यह पहला मौका होगा जब बिना फैंस के यह टूर्नामेंट खेला जायेगा।

भारतीय सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन्स के तहत इस लीग का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मैनेजमेंट ने प्रत्येक टीम के लिए बायो बबल बनाने का फैसला लिया है। साथ ही दर्शकों को न आने की अनुमति भी दी गई है। प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'हमें बेहद ही ख़ुशी है कि प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन का आयोजन कर्नाटक राज्य में हो रहा है। इस राज्य में कबड्डी और पीकेएल के चाहने वाले बहुत लोग हैं। बैंगलोर में सभी सुरक्षा के इंतज़ाम के साथ इस बड़े स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। हम आगामी सीजन 8 के लिए काफी उत्साहित भी हैं।



आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के अभी तक 7 सीजन खेले गए है, जिसमें पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा 3 बार और जयपुर पिंक पैंथर्स, यू-मुम्बा, बेंगलुरु बुल्स व बंगाल वारियर्स ने एक-एक बार ख़िताब को अपने नाम किया है। पिछले सीजन के फाइनल में बंगाल वारियर्स ने दबंग दिल्ली के.सी को हराकर पहली बार ख़िताब को जीता था।

Next Story
Share it