कबड्डी
PKL Flashback : 12 टीमों के टूर्नामेंट में पटना फिर बनी थी चैंपियन, लगातार तीसरी बार जीता ख़िताब
परदीप नरवाल और मोनू गोयत की जोड़ी ने दिलाया पटना को लगातार तीसरा खिताब
![Patna Pirates Pro Kabaddi Hindi PKL 2021 Patna Pirates Pro Kabaddi Hindi PKL 2021](https://hindi.thebridge.in/h-upload/2021/11/09/18677--.webp)
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के चार संस्करणों के बाद पहली बार चार नई टीमों को और शामिल किया गया, जिसमें गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स, हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धा और तमिल थालाईवाज शामिल रही। कबड्डी का यह विशाल टूर्नामेंट अब 12 के बीच खेला गया था। ज्योग्राफिकल एरिया के तहत 6-6 टीमों को दो जोन में बांटा गया था। जोन A में पुनेरी पलटन, गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स, हरियाणा स्टीलर्स, यू मुम्बा, जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली शामिल रही और जोन B में बंगाल वारियर्स, पटना पाइरेट्स, यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, तेलुगु टाइटन्स और तमिल थालाईवाज थी। दोनों ज़ोन में से तीन-तीन टीम प्ले ऑफ्स के लिए क्वालीफाई की थी।
सीजन 5 के प्ले ऑफ्स मुकाबलों में पहुंची ये छह टीमें
ज़ोन A से गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स, हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन ने अंतिम छह में जगह बनाई, तो ज़ोन B से बंगाल वारियर्स, पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा ने अंतिम छह में स्थान पक्का किया था। प्ले ऑफ्स के मुकाबलों में पटना और गुजरात ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली, जहाँ परदीप नरवाल और मोनू गोयत के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पटना ने लगातार तीसरी बार ख़िताब को अपने नाम किया था। सीजन 3 और सीजन 4 की गतविजेता पटना का जलवा 12 टीमों के टूर्नामेंट में भी जारी रहा था।
परदीप नरवाल और मोनू गोयत की जोड़ी ने दिखाया कमाल
सीजन 5 में परदीप नरवाल का जलवा देखने को मिला। उन्होंने कबड्डी के हर एक रिकॉर्ड को अपने नाम किया। परदीप नरवाल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 369 अंक हासिल किये। इस दौरान उन्होंने 18 सुपर रेड्स और 19 सुपर-10 हासिल किये। परदीप नरवाल का बखूबी साथ मोनू गोयत ने निभाया, जिन्होंने कुल 202 अंक हासिल किये थे।