कबड्डी
PKL Flashback : सीजन 6 में बेंगलुरु बुल्स के रूप में मिला नया चैंपियन
पवन सहरावत ने अकेले दम पर बेंगलुरु बुल्स को बनाया पहली बार विजेता
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के सीजन 6 में पटना पाइरेट्स के तीन लगातार ख़िताब के बाद एक नया चैंपियन देखने को मिला। सीजन 5 की तरह ही यह सीजन भी 12 टीमों के बीच खेला गया। ज़ोन A से गुजरात फार्च्यूनजायंट्स, यू मुम्बा, दबंग दिल्ली ने अंतिम छह में अपनी जगह बनाई, तो जॉन B से बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा ने टॉप 6 में जगह बनाई थी। बेंगलुरु बुल्स ने क्वालीफ़ायर 1 में गुजरात को मात देते हुए फाइनल में स्थान पक्का कर लिया था लेकिन एक बार फिर फाइनल में दोनों टीमों की टक्कर देखने को मिली थी।
पवन कुमार सहरावत का छाया था जादू
बेंगलुरु बुल्स के लिए प्रो कबड्डी लीग के सीजन 6 में पवन कुमार सहरावत का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। उनके आगे परदीप नरवाल का खेल भी फीका नजर आया। पवन कुमार सहरावत ने इस सीजन सबसे ज्यादा 360 अंक प्राप्त किये। उनसे पीछे दूसरे नंबर पर परदीप नरवाल थे, जिनके कुल अंक 304 थे। पवन कुमार ने फाइनल में अकेले दम पर बेंगलुरु बुल्स को ख़िताब जितवा दिया। फाइनल मुकाबले में पवन ने अकेले 22 पॉइंट्स प्राप्त किये और बुल्स को ऐतिहासीक जीत दिलाई थी।
बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स के बीच फाइनल का रोमांच
क्वालीफ़ायर 1 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ जहाँ बेंगलुरु बुल्स ने एकतरफा 41-29 से मुकाबले को जीत लिया और डायरेक्ट फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। इसके बाद दोनों टीम एक बार फिर फाइनल में आमने-सामने आई। फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में गुजरात ने दबदबा बना कर रखा और 16-9 से आगे थे। लेकिन दूसरे हाफ में पवन सहरावत ने मैच को पलट कर रख दिया। आखिरी के तीन मिनट से पहले दोनों टीम बराबर अंक पर थी लेकिन पवन ने अपने दमखम पर बेंगलुरु बुल्स को विजयी बना दिया और टीम को प्रो कबड्डी का पहला ख़िताब भी जीताया।