कबड्डी
PKl 2021 Match 48: गुजरात की दूसरी जीत, टाइटंस का इंतजार जारी
गुजरात जाएंट्स टीम छह मैचों के बाद आखिरकार जीत की पटरी पर लौट आई है।
गुजरात जाएंट्स टीम छह मैचों के बाद आखिरकार जीत की पटरी पर लौट आई है। उसने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 48वें मुकाबले में मंगलवार को तेलुगू टाइटंस को 40-22 से हरा दिया। टाइटंस को इस सीजन में अभी भी जीत का इंतजार है।
दोनों का यह आठवां मैच था। गुजरात की जीत में एचएस राकेश (16 अंक) की अहम भूमिका रही। साथ ही उसके डिफेंस ने कुल 13 अंक लेते हुए अपनी टीम को जीत की पटरी पर वापसी कराई। टाइटंस की यह इस सीजन की छठी हार है। उसके हिस्से दो टाई भी हैं। टाइटंस के लिए रजनीश (12 अंक) ने सुपर-10 पूरा किया लेकिन डिफेंस की नाकामी उसे भारी पड़ गई। टाइटंस के डिफेंस को पूरे मैच में सिर्फ पांच अंक मिले।
शुरुआत में दोनों टीमें सेफ खेल रही थीँ। शुरुआती चार मिनट के बाद स्कोर 3-3 था। गुजरात के डिफेंस ने हालांकि इसके बाद रजनीश को दो अंक दे दिए। महेंद्र राजपूत ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर स्कोर 5-5 कर दिया। टाइटंस ने अगले रेड पर एक अंक लिया लेकिन एचएस राकेश ने सुपर रेड के साथ गुजरात को 8-6 की लीड दिला दी।
गुजरात के डिफेंस ने नौवें मिनट में राकेश गौड़ा को लपक कर पहली सफलता हासिल की। टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। राकेश डू ओर डाई रेड पर थे। उन्हें दो अंक मिले और गुजरात की लीड 12-7 की हो गई। आदर्श आखिरी खिलाड़ी थे। उन्हें लपक कर गुजरात ने टाइटंस को ऑल आउट किया। स्कोर अब 15-8 हो गया था।
गुजरात ने बीते पांच मिनट में 10 अंक हासिल किए हैं। टाइटंस के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर महेंद्र को लपक 16 मिनटबाद अपना खाता खोला। अगली रेड पर रजनीश ने टाइटंस को एक और अंक दिलाया। राकेश ने अपने दूसरे सुपर रेड के साथ सीजन का दूसरा सुपर-10 पूरा किया। फिर रजनीश ने टाइटंस के लिए मल्टी प्वाइंट रेड किया।
पहला हाफ 20-13 स्कोर के साथ गुजरात के नाम रहा। यह हाफ पूरी तरह रेडरों के नाम रहा। दोनों टीमों के डिफेंडरों ने सिर्फ चार अंक लिए हैं। गुजरात के लिए राकेश और टाइटंस के लिए रजनीश तुरुप का इक्का हैं। मैच इन्हीं पर टिका है। फिलहाल आदर्श ने डू ओर डाई रेड पर राकेश नरवाल को बाहर किया। फिर महेंद्र ने गुजरात को डू ओर डाई रेड पर अंक दिलाया। अगली रेड पर गुजरात के डिफेंस ने रजनीश को लपक लिया।
आदर्श 15-23 के स्कोर पर फिर डू ओर डाई रेड पर थे। उन्होंने फिर अंक लिया। अगली रेड पर महेंद्र ने बोनस लिया लेकिन फिर वह लपक लिए गए। रजनीश ने उन्हें लपका और फिर राकेश को आउट कर इस सीजन का अपना दूसरा सुपर-10 पूरा किया। स्कोर 18-25 था। अब गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था। रतन ने पहले बोनस लिया और फिर रजनीश को सुपर टैकल कर स्कोर 27-18 कर दिया।
टाइटंस के डिफेंस ने रतन को लपका और फिर रजनीश ने रेड में अंक लिया। स्कोर 20-29 हो गया था। गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था। परवेश भैंसवाल ने अंकित बेनीवाल को डैश कर गुजरात के लिए सुपर टैकल किया। स्कोर 31-२० हो गया था। इसके बाद गुजरात ने रेड और डिफेंस में एक-एक अंक लिया।
गुजरात ने 18वें मिनट में टाइटंस को दूसरी बार ऑल आउट कर 39-21 की लीड लेकर अपनी दूसरी जीत पक्की कर ली लेकिन टाइटंस को जीत का खाता खोलने के लिए अगले मैच का इंतजार करना होगा।