कबड्डी
PKL Flashback : सीजन 7 में दहाड़े थे बंगाल वारियर्स के शेर, पहली बार प्रो कबड्डी का ख़िताब जीता
मनिंदर सिंह ने सीजन 7 में बंगाल की तरफ से सबसे ज्यादा 205 अंक प्राप्त किये
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के सीजन 7 में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) के रूप में एक और नया चैंपियन देखने को मिला था। प्रो कबड्डी का यह सीजन भी 12 टीमों के बीच खेला गया, लेकिन इस बार टीमों को जोन में नहीं बांटा गया। बल्कि डबल राउंड रोबिन के फॉर्मेट से सभी टीमों के एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले हुए थे और टॉप 6 टीमों ने प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई किया था। जिसमें दबंग दिल्ली, बंगाल वारियर्स, यूपी योद्धा, यू मुम्बा, हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स शामिल रही थी।
बंगाल वारियर्स के सीजन 7 के सफ़र पर एक नजर
बंगाल वारियर्स ने लीग स्टेज के मैचों में दमदार खेल दिखाया और अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। बंगाल ने 22 मुकाबलों में 14 में जीत हासिल की और 5 में टीम को हार मिली थी जबकि 3 मैच ड्रा रहे थे। सेमीफाइनल में बंगाल ने यू मुम्बा को कड़े मुकाबले में पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई थी, जहाँ उनका मुकाबला दबंग दिल्ली से हुआ था। फाइनल में बंगाल ने दिल्ली पर शुरू से दबदबा बनाये रखा था। अंत में दिल्ली ने वापसी की और मुकाबला और भी रोमांचक हो गया था। लेकिन बंगाल की बढ़त ज्यादा थी और इसलिए उन्होंने इस फाइनल मुकाबले को जीत कर ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
फाइनल में मोहम्मद नबीबक्श और सुकेश हेगड़े का दिखा था जलवा
फाइनल में जाने से पहले बंगाल टीम को बड़ा झटका तब लगा था, जब उनके मुख्य खिलाड़ी मनिंदर सिंह चोटिल हो गए। लेकिन फाइनल में मोहम्मद नबीबक्श और सुकेश हेगड़े की जोड़ी ने दमखम दिखाया और टीम को पहली बार प्रो कबड्डी का विजेता बना दिया। नबीबक्श ने 10 तो सुकेश ने 8 पॉइंट्स प्राप्त किये थे।