कबड्डी
PKL 2021 Match 76 : डिफेंस ने पल्टन को दिलाई सीजन की छठी जीत, दिल्ली को 17 अंक से हराया
अपने डिफेंस के शानदार तालमेल के दम पर पुनेरी पल्टन ने बीते साल के फाइनलिस्ट दबंग दिल्ली केसी को 42-25 के अंतर से हरा दिया।
अपने डिफेंस (13 अंक) के शानदार तालमेल के दम पर पुनेरी पल्टन ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 76वें मैच में सोमवार को बीते साल के फाइनलिस्ट दबंग दिल्ली केसी को 42-25 के अंतर से हरा दिया। दिल्ली की यह सीजन की चौथी हार है जबकि पल्टन को छठी जीत मिली है।
आज के मैच में पल्टन की जीत में दिल्ली के डिफेंस का बड़ा हाथ रहा। पूरे मैच में दिल्ली के डिफेंडरों ने सिर्फ चार अंक हासिल किए। नवीन एक्सप्रेस की गैरमौजूदगी में रेडरों ( 19 अंक) ने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, पल्टन ने शुरुआत से ही डिफेंस के दम पर दबाव बनाए रखा अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई। पल्टन के लिए अच्छी बात यह रही कि उसके तीन बड़े रेडरों ने चमकदार खेल दिखाया और 21 अंक लिए।
पहला हाफ पूरी तरह पल्टन के नाम रहा। आठ अंक लेने वाले अपने डिफेंस के दम पर पल्टन ने इस हाफ की समाप्ति तक 25-13 की लीड ले रखी थी। दिल्ली के डिफेंस ने निराश किया। उसे इस हाफ के अंतिम समय में सिर्फ दो अंक मिले और वह भी सुपर टैकल के रूप में। इस हाफ में दिल्ली के नाम 10 फेल्ड टैकल रहे।
इस हाफ के अंत में रेडरों ने दिल्ली को कुछ अंक जरूर दिलाए लेकिन दो बार ऑल आउट होकर दिल्ली की टीम पूरी तरह बैकफुट पर दिखाई दे रही थी। पल्टन के डिफेंस के साथ-साथ उसके तीनों स्टार रेडरों-असलम इनामदार, नितिन तोमर और मोहित गोयत ने प्रभावित किया लेकिन नवीन के बगैर खेल रही दिल्ली के रेडर कुछ खास नहीं कर सके।
छह मिनट के बाद स्कोर 4-4 था लेकिन पल्टन ने जल्द ही दिल्ली को ऑल आउट कर 11-5 की लीड ले ली। इसके बाद पल्टन एक समय 18-7 की लीड ले रखी थी। दिल्ली की टीम जल्द ही दूसरी बार ऑल आउट हुई और पल्टन 23-10 से आगे हो गए थे। ब्रेक के बाद पल्टन ने मंजीत को आउट कर लीड दोगुनी कर दी।
इसके बाद पल्टन के डिफेंस ने दो गलतियां कीं। पिछली रेड पर विजय मलिक टच प्वाइंट लेकर गए थे लेकिन अगली रेड पर वह लपक लिए गए। फिर असलम डू ओर डाई रेड पर गए और दो शिकार कर लौटे। इसके बाद पल्टन के डिफेंस ने नीरज को लपक दिल्ली को दूसरी बार ऑल आउट कर स्कोर 34-17 कर दिया।
10 मिनट बचे थे और 19 अंक से आगे थे। यहां से दिल्ली की वापसी मुश्किल थी। दिल्ली ने हालांकि ब्रेक के बाद तीन अंक लेकर फासले को पाटने की कोशिश की। इसके बाद मोहित डू ओर डाई रेड पर आए और अंक लेकर गए। फिर डू ओर डाई पर आशू गए लेकिन पल्टन के डिफेंस ने उनका शिकार कर लिया।
अब पांच मिनट बचे थे और 40-21 के स्कोर के साथ पल्टन की जीत तय थी। दिल्ली अपने डिफेंस के कारण पिछड़ रहे थे। डिफेंस को अब तक सिर्फ चार सफलता मिली थी। इस बीच पल्टन के सोमवीर ने अपना हाई-5 पूरा किया करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।