कबड्डी
PKL 2021 Match 26: बुल्स ने टाइटंस की जीत का इंतजार बढ़ाया, टाई पर रोका
कप्तान रोहित कुमार स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई की गैरमौजूदगी में अपनी टीम को अंततः जीत नहीं दिला सके।
कप्तान रोहित कुमार ने स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई की गैरमौजूदगी में कबड्डी के मैट पर शतरंज जैसी बिसात बिछाते हुए बेंगलुरू बुल्स के सुपरस्टार पवन सेहरावत को तो रोकने में सफलता हासिल की लेकिन वह अपनी टीम को अंततः जीत नहीं दिला सके। मैच की अंतिम रेड पर खुद रोहित थे और टाइटंस एक अंक की लीड पर थे लेकिन पवन ने उन्हें टैकल कर स्कोर बराबर कर दिया।
पवन रेडिंग में तो सात अंक हासिल कर सके और पूरे मैच में लगभग 24 मिनट मैट से बाहर रहे लेकिन उनका एक टैकल प्वाइंट टाइटंस पर भारी पड़ गया, जो वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन में अब भी जीत का इंतजार कर रही है। बुल्स ने लगातार तीन जीत के बाद सीजन का अपना पहला टाई खेला है। वह 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि सीजन की दूसरी टाई के साथ टाइटंस 10वें स्थान पर हैं।
मैच के पांचवें मिनट तक टाइटंस को 4-2 की लीड मिली हुई थी। यह अलग बात है कि उसके स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई इस मैच में नहीं थे। पवन डू ओर डाई रेड पर थे। उनके पूर्व कप्तान रोहित कुमार ने उन्हें डैश कर दूसरी बार आउट किया। बुल्स के डिफेंस ने वापसी की और अंकित बेनीवाल को डू ओर डाई रेड पर आउट कर स्कोर 4-4 कर दिया। टाइटंस ने चंद्रन रंजीत को आउट कर स्कोर 5-4 कर दिया। 10 मिनट के बाद स्कोर 6-5 से टाइटंस के पक्ष में था।
राकेश गौड़ा ने अगली रेड पर टाइटंस के दोनों कार्नर को खत्म कर स्कोर 8-5 कर दिया। पवन ने 11 मिनट बार खाता खोला। बुल्स के लिए सुपर टैकल आन था। बेनीवाल आए और पवन को बेंच पर भेज दिया। इस बीच, बुल्स के डिफेंस ने सुपर टैकल कर स्कोर 9-9 कर दिया।
अब बुल्स के चार खिलाड़ी मैट पर थे। रंजीत ने लगातार दो अंक लिए और बुल्स को 2 अंकों की लीड दिला दी। गौड़ा ने टाइटंस को एक अंक दिलाया। रंजीत डू ओर डाई रेड पर थे लेकिन वह लपके गए। स्कोर अब 11-11 हो गया था। बीते मैच के हीरो रहे जीबी मोरे सब्सीटयूट होकर मैट पर थे। मोरे और महेंदर ने कप्तान रोहित कुमार के खिलाफ सुपर
टैकल कर दो अंकों की लीड दिला दी। एक सफल रणनीतिकार रोहित पहली बार आउट हुए। इसी स्कोर पर पहला हाफ समाप्त हुआ। हालांकि बुल्स पर अब भी आलआउट का खतरा था। पवन अब भी बाहर हैं। इस हाफ में वह सिर्फ 4 मिनट 41 सेकेंड मैट पर रहे।
बेनीवाल ने एक अंक लिया और फिर मोरे ने रोहित को टो टच पवन को रिवाइव किया। बेनीवाल ने दो अंक लेते हुए स्कोर 15-15 कर दिया। पवन अकेले खिलाड़ी बचे थे लेकिन वह लपके गए। बुल्स आलआउट हुए। टाइटंस 2 अंक की लीड पर थे। इस बीच बुल्स ने दो अंक लेकर 18-18 की बराबरी की।
बेनीवाल ने अगली रेड पर पवन और मयूर को आउट कर टाइटंस को 20-18 से आगे कर दिया। पवन के पूर्व कप्तान रोहित ने इस मैच को शतरंज का खेल बना दिया है। उन्होंने लगातार पवन को बाहर रखा है। रोहित ने अगली रेड पर रंजीत को एंकल होल्ड कर मैच को रोचक बना दिया।
डू ओर डाई रेड पर संदीप कंडोला लपके गए। पवन अब अंदर थे। रोहित ने पवन के खिलाफ एंकल होल्ड किया लेकिन पवन दो अंक लेकर आंधी की तरह निकल गए। अब बुल्स 22-21 से आगे थे। टाइटंस के डिफेंस ने पवन को चौथी बार रेड में आउट कर स्कोर बराबर कर दिया। इस बीच, डू ओर डाई रेड पर आए बेनीवाल ने अपने करियर का पहला सुपर-१० पूरा किया।
टाइटंस के डिफेंस ने कप्तान की वापसी कराई। बेनीवाल डू ओर डाई रेड पर पकड़े गए। स्कोर 24-24 से बराबर था। पवन ने वापस आते ही बोनस लिया। अब बुल्स लीड पर थे। आदर्श ने हालांकि सुपर रेड के साथ टाइटंस को 2 अंक से आगे कर दियाष पवन फिर बाहर थे। बुल्स आलआउट की कगार पर थे। रंजीत बोनस लेकर गए और फिर बेनीवाल के खिलाफ सुपर टैकल कर 28-27 की लीड ले ली।
बुल्स फिर आलआउट के कगार पर थे और इस बार रंजीत को लपक कर टाइटंस ने एक अंक की लीड ली। आउट होने से पहले रंजीत बोनस ले चुके थे। मैच पूरी तरह खुला हुआ था। पवन को सातवीं बार आउट कर टाइटंस ने स्कोर 33-31 कर दिया। अगली रेड पर रंजीत को आउट कर टाइटंस ने 3 अंक की लीड ले ली।
बेनीवाल डू ओर डाई रेड पर थे लेकिन वह लपके हुए। स्कोर 32-34 था। पवन ने बुल्स की आखिरी रेड एक अंक लिया। टाइटंस को एक अंक की लीड थी। रोहित मैच की आखिरी रेड पर थे। पवन लपके और उन्हें टैकल कर स्कोर 34-34 कर दिया।