Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

PKL Match 29: पवन चमके, पल्टन को हराकर टेबल टापर बने बेंगलुरू बुल्स

अंतिम सीटी जब बजी तो बुल्स मैच 40-29 से जीतकर वीवो प्रो कबड्डी लीग की अंक तालिका में पहली बार टाप पर पहुंच चुके थे।

Puneri Paltan vs Bengaluru Bulls Kabaddi
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 2 Jan 2022 4:56 PM GMT

हाई फ्लायर पवन सेहरावत (11 अंक) पहले हाफ में बिल्कुल नहीं चले और इसी कारण पुनेरी पल्टन ने इस हाफ की समाप्ति तक पांच अंकों की लीड ले रखी थी लेकिन दूसरे हाफ में पवन ने न सिर्फ अपना सुपर-10 पूरा किया बल्कि खेल खत्म होने से पांच मिनट पहले ही बुल्स को जीत की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। अंतिम सीटी जब बजी तो बुल्स यह मैच 40-29 से जीतकर वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की अंक तालिका में पहली बार टाप पर पहुंच चुके थे।

शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड में जारी लीग के आठवें सीजन के 29वें मुकाबले में मिली इस जीत के साथ बुल्स के 23 अंक हो गए हैं। यह छह मैचों में उसकी चौथी जीत है। पवन के अलावा बुल्स के लिए चंद्रन रंजीत ने रेड में 6, सौरव नांगल और अमन ने डिफेंस में चार-चार अंक लिए। दूसरी ओर, पांच मैचों में चौथी हार झेलने वाली पल्टन के लिए मोहित गोयत ने सबसे अधिक छह अंक लिए जबकि डिफेंस में विशाल भारद्वाज ने चार अंक लिए। पल्टन तालिका में सबसे नीचे हैं।

मैच का परिणाम जो रहा, शुरुआत वैसी नही थी। शुरुआती छह मिनट के बाद स्कोर 4-4 की बराबरी पर था। पवन पहली ही रेड पर आउट हुए। इस सीजन में एसा तीसरी बार हुआ। पल्टन का डिफेंस शानदार खेल रहा था जबकि बुल्स का डिफेंस लगातार नाकाम हो रहा था। सात मिनट बाद वह पहली सफलता हासिल कर सका था।

असलम इनामदार लगातार अंक ले रहे थे। बुल्स के लिए सुपर टैकल आन था। सुपर रेड कर चुके चंद्रन अंक लेकर लौटे औऱ पवन को रिवाइव किया। इस बीच असलम लाबी आउट हुए। स्कोर 7-8 था। इसी बीच मोहित गोयत ने एक अंक लिया औऱ फिर डिफेंस ने पवन को डैश कर 10-7 की लीड दे दी। पवन 6 रेड के बाद खाता नहीं खोल सके थे।

सुपर टैकल अब भी आन था। असलम ने अमन औऱ फिर मयूर को आउट कर अपना पांचवां अंक लिया। फिर रंजीत को टैकल कर पल्टन ने बुल्स को आलआउट कर 15-9 की लीड ले ली। बुल्स ने हालांकि इसके बाद तीन लगातार अंक लेकर स्कोर 12-15 कर दिया।

पल्टन के डिफेंस ने हालांकि इस बीच भरत को लपक लिया फिर मोहित ने रंजीत को रनिंग हैंड पर विदा कर स्कोर स्कोर 17-12 किया। भरत की विदाई के बाद पवन रेड को मजबूर हुए लेकिन चौथी बार लपक लिए गए। हाफटाइम तक स्कोर 18-13 से पल्टन के पक्ष में था। डिफेंस में पल्टन को 2 के मुकाबले सात अंक मिले।

अबोलफजल मक्सोदलू को लपक कर पल्टन के डिफेंस ने दूसरे हाफ की शानदार शुरुआत की लेकिन असलम को सुपर टैकल कर बुल्स ने दो अंक हासिल किए। स्कोर 16-19 हो गया था। इस बीच भरत भी एक अंक ले गए। साढ़े 12 मिनट से पवन बाहर हैं। शुभम शिल्के को डू ओर डाई पर आउट बुल्स ने पवन को रिवाइव किया। भरत ने फिर डू ओर डाई रेड पर अंक लिया। स्कोर 19-19 हो गया। पिछले पांच मिनट में बुल्स को एक के मुकाबले पांच अंक मिले।

वापसी के बाद पवन सुपर टैकल की स्थित में रेड के लिए गए औऱ विशाल को छकाकर बुल्स को 20-19 से आगे कर दिया। बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए पल्टन को आलआउट कर 24-21 की लीड ले ली। पवन ने मुश्किल हालात में अंक लेना शुरू कर दिया था। बुल्स के डिफेंस को भी पंख लगते दिख रहे थे। अब उसे 28-21 की लीड मिल चुकी थी।

पवन ने बुल्स को एक अंक दिलाया जबकि असलम पल्टन के लिए अंक लेकर आए। पवन ने अगली रेड पर दो अंक लेकर बुल्स को 32-23 से आगे कर दिया। इस बीच पवन ने इस सीजन का चौथा सुपर-10 पूरा किया और पल्टन को दूसरी बार आल आउट कर टीम को 35-23 की लीड दिला दी। दूसरे हाफ में वह एक बार भी आउट नहीं हुए और नौ अंक ले चुके हैं।

इसी बीच, पवन कादियान ने पवन को आउट किया। फिर विशाल ने भरत को आउट कर स्कोर 25-35 कर दिया। अमन ने हालांकि मोहित को आउट कर पवन को रिवाइव किया। पवन ने आते ही संकेत सावंत को बाहर किया। फिर सौरव नांगल ने कादियान को लपक लिया। अगली रेड पर पवन लपके गए लेकिन उनके जाने से मैच के परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ा और बुल्स ने अपने डिफेंस की शानदार वापसी की बदौलत बाजी मार ली।

Next Story
Share it