कबड्डी
PKL 2021 Match 74: जीत की पटरी पर लौटते हुए टेबल टॉपर बने बुल्स, टाइटंस को मिली 10वीं हार
लगातार तीन हार के बाद बेंगलुरू बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 36-31 से हराकर लीग तालिका में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है।
लगातार तीन हार के बाद बेंगलुरू बुल्स ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 74वें मैच में रविवार को तेलुगू टाइटंस को 36-31 से हराकर लीग तालिका में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है।
बुल्स की यह आठवीं जीत है जबकि टाइटंस को 10वीं हार मिली है। बुल्स के लिए उसके सुपरस्टार पवन सेहरावत ने एक बार फिर सुपर-10 पूरा किया जबकि डिफेंस में अमन और सौरव नांदल ने चार-चार अंक लिए। टाइटंस के लिए अंकित बेनीवाल ने सात अंक लिए और डिफेंस में आकाश चौधरी हाई-5 के साथ प्रभावित किया।
बहरहाल, दूसरे ही मिनट में ही टाइटंस की डू ओर डाई रेड आ गई। पवन सेहरावत ने तीन रेड में अंक लेते हुए बुल्स को 4-0 की लीड दिला दी थी। आकाश चौधरी ने हालांकि चौथी रेड पर पवन को लपक लिया। पांचवें मिनट में पिछले मैच के हीरो आदर्श टी. डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन वह डैश कर दिए गए।
यहां से टाइटंस के खिलाड़ियों का आउट होने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह ऑलआउट पर ही समाप्त हुआ। 10 मिनट के भीतर टाइटंस को ऑल आउट कर बुल्स बुल्स को 12-5 की लीड ले चुके थे। इसके बाद दोनों टीमों को चार-चार अंक मिले। स्कोर 16-9 था।
लय में नजर आ रहे पवन ने लगातार तीसरे बोनस के साथ इस सीजन का अपना 11वां सुपर-१० पूरा किया। इसके बाद पवन ने हाफ टाइम से ठीक पहले सुरेंदर को आउट किया। हाफ टाइम तक स्कोर 22-11 से बुल्स के हक में था।
इस हाफ में बुल्स ने रेड में बाजी मारी और 8 के मुकाबले 14 अंक लिए। उसे दो ऑलआउट और दो एक्स्ट्रा प्वाइंट्स भी मिले। बुल्स के डिफेंस ने सिर्फ 4 अंक लिए लेकिन उसने अपने फेल्ड टैकल्स की संख्या कम रखी। टाइटंस के डिफेंस को तीन अंक मिले।
ब्रेक के बाद हालांकि सब्सीट्यूट सी. अरून ने टाइटंस के डिफेंस को चौथी सफलता दिलाई। दीपक नरवाल लगातार दूसरी बार आउट हुए। टाइटंस ने वापसी की राह पकड़ ली थी। इस दौरान टाइटंस के डिफेंस ने पवन को भी लपका। अंत के 10 मिनट बाकी थे और 8 की लीड के साथ बुल्स के लिए सुपर टैकल आन था।
आदर्श के खिलाफ जीबी मोरे ने गलती और फासला सात का रह गया। पवन बीते 11 मिनट से मैट से बाहर थे। आदर्श फिर गए और महेंदर को आउट करके लौटे। भरत सात के डिफेंस में लपके गए। वह हालांकि बोनस ले चुके थे। बुल्स ऑल आउट हो गए थे। अब लीड 5 का रह गया था।
आलइन के बाद पहली ही रेड पर पवन टैकल हुए। भरत ने हालांकि उन्हें रिवाइव करा लिया। अब बेनीवाल डू ओर डाई रेड पर थे और सौरव ने उन्हें जाने नहीं दिया। आकाश ने अगली रेड पर भरत को लपक इसकी भरपाई की और हाई-5 पूरा किया। स्कोर 31-26 था।
राकेश ने हालांकि अमन को आउट कर लीड चार का कर दिया। फिर डिफेंस ने पवन को लपक लिया। दीपक नरवाल ने हालांकि सी अरुण का शिकार किया। बुल्स के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर आदर्श के खिलाफ दो अंक गंवा दिए। उन्हें सिर्फ एक अंक मिला। स्कोर 30-34 हो गया था।
बेनीवाल ने अगली रेड पर एक अंक लिया औऱ लीड 3 का कर दिया। फिर दीपक ने रनिंग हैंड टच के साथ पवन की वापसी कराई। सौरव ने अंकित को लपक 5 की लीड के साथ बुल्स की जीत लगभग तय कर दी। अब टाइटंस सात प्वाइंट से कम का डिफरेंस बनाए रखना चाहते थे और वे कम से कम इसमें सफल रहे।