कबड्डी
प्रो कबड्डी लीग:नवीन एक्सप्रेस ने सभी को छोड़ा पीछे, डुबकी किंग के रिकॉर्ड को भी तोड़ने के क़रीब
बुधवार को अपने घर में खेल रही दबंग दिल्ली ने यू मुंम्बा को 40 - 24 से हराया और इसी के साथ नवीन कुमार ने भी एक नया मुकाम हासिल कर लिया है|
19 वर्षीष इस खिलाड़ी ने लगातार 8 बार 'सुपर 10 ' का ख़िताब जीता है जो उनको पटना पाइरेट्स के परदीप नरवाल के बराबर ला कर खड़ा कर देता है| बता दें कि सुपर 10 का टाइटल सिर्फ तब दिया जाता है जब एक मैच में रेडर ने 10 रेड प्वाइंट्स या फिर 10 से ज़्यादा रेड प्वाइंट्स हासिल किए हों।
अपने ही घर में तीसरा मैच जीत कर दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर अपना स्थान और ज़्यादा पक्का कर लिया है| हालांकि पहले हाफ की शुरुआत यू मुम्बा ने बड़ी की तगड़ी टक्कर दे कर की थी जिसके वजह से नवीन को केवल 2 प्वाइंट्स मिल पाए पर दूसरे हाफ़ की धमाकेदार शुरुआत करते हुए दबंग दिल्ली ने मुम्बा को मैच से बाहर कर दिया।
दबंग दिल्ली इस सीज़न में नंबर 1 पर कब्ज़ा जमाये हुए है और ऐसा करने वाली, अपने घर में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। अगर दिल्ली ने अपने आख़िरी मैच में शुक्रवार को पटना पाइरेट्स को भी हरा दिया
या टाई खेला तो फिर वो इस सीज़न में घर में अनबिटेन रहनी वाली पहली और प्रो कबड्डी के इतिहास में गुजरात फ़ॉर्च्यून जाएंट्स के बाद सिर्फ़ दूसरी टीम बन जाएगी।