Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

भारतीय कबड्डी टीम बिना इजाजत के विश्वकप खेलने पाकिस्तान पहुंची, विवाद हुआ खड़ा

भारतीय कबड्डी टीम बिना इजाजत के विश्वकप खेलने पाकिस्तान पहुंची, विवाद हुआ खड़ा
X
By

Ankit Pasbola

Updated: 8 May 2022 6:29 AM GMT

भारतीय कबड्डी टीम विश्वकप के लिए पाकिस्तान रवाना हुई है। वह बिना किसी इजाजत के पाकिस्तान गई है, जिसको लेकर अब विवाद होता दिख रहा है। इसको लेकर खेल मंत्री और राष्ट्रीय महासंघ ने दावा किया है कि उन्होंने किसी भी खिलाड़ी को पाकिस्तान में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है।

खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि सरकार ने किसी भी एथलीट को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा कि, "खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने किसी भी टीम को अनुमति प्रदान नहीं की है जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व के लिए अनिवार्य होती है।"

https://twitter.com/MashwaniAzhar/status/1226167263654490113?s=20

भारतीय कबड्डी टीम शनिवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के लाहौर रवाना हुई थी। उनके फोटो सोशल मीडिया में आने के बाद से विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) ने इस बात से अनजान होने की बात की है।

एकेएफआई के प्रशासक एसपी गर्ग ने भी कहा कि राष्ट्रीय संस्था ने किसी भी टीम को मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि, "हमें पाकिस्तान जाने वाली किसी कबड्डी टीम के बारे में कोई सूचना नहीं है। एकेएफआई द्वारा किसी टीम को पाकिस्तान जाने और वहां कबड्डी मैच खेलने की कोई मंजूरी नहीं दी गई है। सूत्र ने कहा कि हमें तभी पता चला जब इस बारे में सूचना मांगी गई। एकेएफआई इस तरह की गतिविधि का समर्थन नहीं करता। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।"

गौरतलब है कि पाकिस्तान में पहली बार कबड्डी के विश्व कप का आयोजन हो रहा है। सोमवार से लाहौर के पंजाब फुटबॉल स्टेडियम में इसका आगाज होना है।अब तक छह बार विश्व कप का आयोजन हुआ है, जिसकी मेजबानी अब तक भारत ने ही की है और हर बार खिताब पर कब्जा भी किया है।

Next Story
Share it