Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

Haryana Steelers ने PKL 2021 से पहले किया बड़ा बदलाव, नए अवतार में दिखेंगे खिलाड़ी

हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा स्टीलर्स ने जारी किया टीम का नया लोगो

Haryana Steelers Pro Kabaddi Hindi PKL 2021
X

हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन में अंतिम 6 में जगह बनाई थी

By

Rahul Bhardwaj

Published: 2 Nov 2021 11:33 AM GMT

प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) की शुरुआत में अब 50 दिनों का समय बाकी रह गया है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट की मजबूत टीमों से एक हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने भी एक बड़ा बदलाव किया है। हरियाणा स्टीलर्स ने हरियाणा दिवस के मौके पर टीम का लोगो बदल दिया है। सोशल मीडिया के जरिये हरियाणा टीम ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने टीम का लोगो बदलने पर अपने विचार बताए है।

हरियाणा स्टीलर्स ने ट्विटर से लेकर इन्स्टाग्राम पर हर जगह नए लोगो के बारे में बताया और लिखा कि, 'ईब नए अवतार में म मिलेंगे थारे हरियाणा स्टीलर्स। तो हो जाओ तयार, तगाजे त होगी थारे त मुलाकात , आ लिए सं हरियाणवी फौलाद, हरियाणवी छोरे, धाकड़ छोरे। नया दौर, नयी शुरुआत। मतलब अब नए अवतार में आप से हरियाणा स्टीलर्स की टीम मिलेगी। आपसे जल्द ही होगी टीम के खिलाड़ियों की मुलाकात यह नया दौर है और नई शुरुआत भी है।

हरियाणा स्टीलर्स ने ऑक्शन में शानदार खिलाड़ियों का चयन किया। सुरेंदर नाडा और विकास कंडोला जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी हरियाणा की टीम इस बार ख़िताब की दावेदारी ठोकती हुई नजर आएगी। हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 22 मुकाबलों में 13 में जीत हासिल की थी और अंतिम 6 में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि उन्हें एलिमिनेटर-2 में यू मुम्बा के खिलाफ हार मिली थी।

हरियाणा स्टीलर्स की टीम के खिलाड़ियों पर एक नजर:

रेडर्स : मोहम्मद इस्माइल, विकास कंडोला, विकास छिल्लर, विनय।

डिफेंडर्स : रवि कुमार, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, सुरेंदर नाडा।

ऑलराउंडर्स : हामिद नादेर, मघसौदलू, रोहित गुलिया, विकास जगलान, राजेश नरवाल, ब्रिजेंद्र चौधरी, अजय।

Next Story
Share it