Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

प्रो कबड्डी 2019: दबंग दिल्ली ने तेलुगु टायटंज़ को 34-33 से हरा दिया

प्रो कबड्डी 2019: दबंग दिल्ली ने तेलुगु टायटंज़ को 34-33 से हरा दिया
X
By

Press Release

Published: 24 July 2019 6:48 PM GMT
वीवो प्रो कबड्डी लीग सीज़न 7 में आज खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में दबंग दिल्ली ने तेलुगु टायटंज़ को 34-33 से हरा दिया। दबंग दिल्ली का यह इस सीज़न का पहला मैच था। नवीन कुमार ने दबंग दिल्ली के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 14 अंक बनाए। जोगिन्दर नारवाल और रविंद्र पहल ने डिफ़ेन्स में दिल्ली के लिए सात अंक बनाए। सूरज देसाई जो की अपना पहला प्रो कबड्डी लीग का मैच खेल रहे थे, उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और तेलुगु टायटंज़ के लिए 18 अंक बनाए। सिद्धार्थ  “बाहुबली” देसाई ने 8 रेड अंक बनाए। सूरज देसाई ने पहले ही मिनिट में दो अंकों की एक रेड पूरी करी और टायटंज़ को 2-0 की बढ़त दिला दी। मेराज शेख़ ने दबंग दिल्ली का खाता दूसरे मिनिट में एक रेड से खोला। सिद्धार्थ “बाहुबली” देसाई ने अपना पहला रेड अंक तीसरे मिनिट में बनाया। रविंद्र पहल ने एक ज़ोरदार टैकल मार सिद्धार्थ “बाहुबली” देसाई क़ो बेंच पे भेज दिया। सूरज देसाई ने एक और दो अंकों की रेड पूरी कर 7वें मिनिट में स्कोर को 6-6 पे बराबर किया। नवीन कुमार ने दबंग दिल्ली के लिए लगातार रेड अंक बनाए।
मेराज शेख़ सिद्धार्थ “बाहुबली” देसाई ने दो रेड अंक बना के तेलुगु टायटंज़ को 9-7 की बढ़त दिला दी परंतु दबंग दिल्ली ने चार लगातार अंक बना के 12 वें मिनिट में 11-9 की बढ़त ले ली। टायटंज़ ने एक सूपर टैकल पूरा कर मैच को 11-11 पे बराबर कर दिया। पहले हाफ़ के ख़त्म होने पे दबंग दिल्ली 13-12 से आगे रहे। दूसरे हाफ़ में दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने अपना सूपर 10 पूरा किया। 26वें मिनिट में दिल्ली ने टायटंज़ को ऑल आउटकर मैच को 21-21 की बराबरी पे लेआए। सूरज देसाई ने शानदार प्रदर्शन किया और तेलुगु टायटंज़ के लिए अपना सूपर 10 पूरा किया। 31वें मिनिट में सूरज देसाई ने एक सूपर रेड पूरी करते तेलुगु टायटंज़ को 28-26 की बढ़त दिला दी। पर दबंग दिल्ली ने हार नहीं मानी और बेहतरीन मानसिक शक्ति का प्रदर्शन कर लगातार 6 अंक बना के 32-18 की बढ़त बना ली। अंत में दिल्ली ने संयम बनाए रखा और मैच अपने नाम किया। दबंग दिल्ली 25 अगस्त को अपना घरेलू चरण शुरू करेगी। कबड्डी के चाहने वाले वीवो प्रो कबड्डी सीज़न 7 के मुक़ाबले शाम 7 बजे के बाद स्टार स्पोर्ट्स नेट्वर्क और हाटस्टार पर देख सकते हैं।
Next Story
Share it