Begin typing your search above and press return to search.

जूडो

भारतीय जूडो खिलाड़ी के कमरे में मिली महिला, विवाद के बाद वापस देश बुलाए गए खिलाड़ी

स्पेन दौरे पर गए भारतीय जूडो खिलाड़ियों और कोच का स्थानीय महिला खिलाड़ियों से 'झड़प' का मामला सामने आया है

भारतीय जूडो खिलाड़ी के कमरे में मिली महिला, विवाद के बाद वापस देश बुलाए गए खिलाड़ी
X
By

Shivam Mishra

Published: 28 Jun 2022 8:28 AM GMT

स्पेन दौरे पर गए भारतीय जूडो खिलाड़ियों और कोच का स्थानीय महिला खिलाड़ियों से 'झड़प' का मामला सामने आया है।

जूनियर एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता समेत 2 जूडो खिलाड़ी और एक कोच को स्थानीय महिला खिलाड़ियों से 'झड़प' के आरोप में वापस देश बुला लिया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से जुड़े एक राष्ट्रीय कोच ने दावा किया कि एक जूडो खिलाड़ी महिला खिलाड़ियों के एक समूह से विवाद में उलझ गया और जिसके बाद उसके कमरे में एक महिला मिली थी।

हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये महिला खिलाड़ी भी जूडो से जुड़ी थी या नहीं। कोच ने कहा, 'एहतियात के तौर पर जूडो खिलाड़ी, उसके कमरे में रहने वाले दूसरे जूडो खिलाड़ी और उनके कोच को भारत वापस बुला लिया गया है। यह जूडो खिलाड़ी महिलाओं के समूह के साथ विवाद में उलझा था और फिर उसमें से एक महिला इस भारतीय खिलाड़ी के कमरे में थी।'

आगे उन्होंने बताया, 'दूसरा जूडो खिलाड़ी घटना में शामिल नहीं था लेकिन वह आरोपी खिलाड़ी के साथ रूम शेयर कर रहा था। जूडो महासंघ कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहता था, इसलिए उसने दोनों को स्वदेश वापस बुला लिया है।' भारतीय जूडो महासंघ के प्रशासक न्यायाधीश पंकज नकवी ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 'यह गंभीर मामला है।'

उन्होंने कहा, 'हमें स्पेन में भारतीय जूडो टीम से एक संदेश मिला है। कुछ गंभीर घटना हुई, इसलिए जेएफआई इस मामले में शामिल खिलाड़ियों को भारत वापस बुला रहा है। मेरे पास केवल एकतरफा आरोप हैं और मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करूंगा।'

बता दें बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए गई जूडो खिलाड़ी सहित 30 सदस्यीय भारतीय दल इस समय स्पेन के बेनिडोर्म के एलिकांटे में है कोरोना महामारी के बाद यह उनका पहला दौरा है।

Next Story
Share it