Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

Women's Junior Asia Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम की नजरें पहले खिताब पर

भारत को पहले मैच में शनिवार को उजबेकिस्तान से खेलना है

Womens Junior Asia Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम की नजरें पहले खिताब पर
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 2 Jun 2023 10:16 AM GMT

भारतीय पुरूष जूनियर टीम को मिली कामयाबी के बाद भारतीय महिला टीम भी शनिवार से शुरू हो रहे जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में खिताबी जीत के साथ उसे दोहराना चाहेगी। भारत ने अब तक टूर्नामेंट के सात सत्रों में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है।

भारतीय जूनियर पुरूष टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ओमान के सालालाह में 2-1 से हराकर चौथी बार एशिया कप खिताब जीता। अब उससे प्रेरणा लेकर जूनियर टीम की नजरें भी पहले एशिया कप खिताब पर लगी है।

ममहिला जूनियर एशिया कप 2023, जो 2-11 जून 2023 तक खेला जाएगा, आगामी एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाइंग इवेंट के रूप में भी काम करेगा। महिला जूनियर एशिया कप 2023 में शीर्ष तीन टीमें एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप 2023 के लिए स्वचालित योग्यता अर्जित करेंगी, जो 29 नवंबर से 10 दिसंबर, 2023 तक सैंटियागो, चिली में आयोजित किया जाएगा।

भारत, जिसकी कप्तानी प्रीति और उप-कप्तानी दीपिका करेंगे, को पूल ए में कोरिया, मलेशिया, उज्बेकिस्तान और चीनी ताइपे के साथ रखा गया है, जबकि मेजबान जापान, चीन, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान और हांगकांग चीन पूल बी में शामिल होंगे।

टूर्नामेंट से पहले टीम की तैयारी के बारे में बात करते हुए, कप्तान प्रीति ने कहा, "हमने इस टूर्नामेंट के लिए पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और अब हम प्रशिक्षण सत्रों के दौरान हमने जो कुछ भी काम किया है, उसे लागू करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, सीनियर सीनियर भारत की टीम भी हमारे साथ उसी परिसर में प्रशिक्षण ले रही थी जिससे हमें अपने खेल को बढ़ाने में मदद मिली और हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा।"

इस बीच, भारत की उपकप्तान दीपिका ने कहा कि टीम एशिया की सर्वश्रेष्ठ युवा टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती है। दीपिका ने आगे कहा, "जूनियर एशिया कप हमारे लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने और अपनी ताकत का परीक्षण करने का एक बड़ा अवसर है। हम एशिया की कुछ शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। हम वर्षों से टूर्नामेंट में लगातार बने हुए हैं और कई पदक जीते हैं, लेकिन इस बार हम स्वर्ण पदक जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में हमारा पहला होगा। हालांकि, हम पहले टूर्नामेंट के शीर्ष तीन में जगह बनाकर जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने पर ध्यान देंगे।

राउंड रॉबिन दौर के बाद दोनों पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। बाकी टीमें क्लासीफिकेशन मुकाबले खेलेंगे। भारत को पहले मैच में शनिवार को उजबेकिस्तान से खेलना है।उजबेकिस्तान के बाद भारत को पांच जून को मलेशिया से, छह जून को कोरिया से और आठ जून को चीनी ताइपै से खेलना है ।


Next Story
Share it