हॉकी
महिला हाॅकी विश्व कप में भारत को अंतिम ग्रुप मैच में मिली 4-3 से शिकस्त, अब क्वार्टरफाइनल के लिए क्राॅसओवर में होगा स्पेन से सामना
भारतीय टीम का सामना 10 जुलाई को मेजबान स्पेन से होगा
एफआईएच महिला हाॅकी विश्व कप में भारतीय टीम को गुरुवार को हुए मुकाबले में निराशा हाथ लगी। जहां ग्रुप बी के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 4-3 से शिकस्त दे दी। इस हार के बाद भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल में सीधे क्वालीफाई नहीं कर पायी। जिसके बाद अब भारतीय हाॅकी टीम को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए क्राॅसओवर मुकाबला खेलना। जहां टीम का सामना 10 जुलाई को मेजबान स्पेन से होगा।
मुकाबले में भारत की शुरुआत शानदार रही। जहां भारतीय टीम की ओर से भारत के लिए मैच का पहला गोल वंदना कटारिया ने किया। उन्होंने चौथे मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। न्यूजीलैंड ने 12वें, 29वें और 32वें मिनट में गोल कर स्कोर को 3-1 कर दिया। 44वें मिनट में लालरेम्सियानी ने भारत के लिए दूसरा गोल किया। इससे स्कोर 3-2 हो गया।
इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए मैरी ने 54वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर टीम को 4-2 से आगे कर दिया। भारत के लिए मैच समाप्त होने से ठीक पहले 59वें मिनट में गुरजीत कौल ने शानदार गोल किया, लेकिन यह टीम को क्वार्टरफाइनल में सीधे पहुंचाने के लिए काफी नहीं था। न्यूजीलैंड के डिफेंस ने आखिरी मिनटों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उसने पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद भारत को जीतने नहीं दिया।
वही अब क्रॉसओवर मैच पूल ए से 8 बार की चैंपियन नीदरलैंड, पूल बी से न्यूजीलैंड, पूल सी से अर्जेंटीना और पूल डी से ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। जबकि बाकी चार टीमों के निर्धारण के लिए भारत का सामना स्पेन से, बेल्जियम का सामना चिली से, जर्मनी की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से तो इंग्लैंड का सामना दक्षिण कोरिया से होगा।