हॉकी
महिला हाॅकी विश्व कप के क्राॅसओवर में होगा भारत का सामना स्पेन से, जो जीतेगा वह पहुंचेगा क्वार्टरफाइनल में
भारत अब तक टूर्नामेंट में दर्ज नहीं कर पाया जीत
एफआईएच महिला हाॅकी विश्व कप में रविवार को भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी। भारत का ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर रहने के बाद अब यह क्राॅसओवर मुकाबला होगा। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी। वह टीम क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
वहीं आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम ने तीन मैच खेले। जिसमें से दो मैच ड्रॉ रहे जबकि एक मैच में भारत को हार मिली। अब भारत को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए स्पेन के टेरेसा में होने वाले क्रॉसओवर मैच में मेजबान स्पेन पर जीत दर्ज करनी होगी। मैच के पहले भारतीय कप्तान साविता ने कहा कि हमें पता था कि पूल मैच बेहद मुश्किल होने वाले हैं। हमने डटकर मुकाबला किया और हार नहीं मानी, लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आये। हम इन नतीजों को पीछे छोड़ते हुए आगे आने वाले मैच पर ध्यान देंगे। हम अब भी प्रतियोगिता में बने हुए हैं और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये अपना सब कुछ देंगे।
वही भारत और स्पेन के बीच एफआईएच हाॅकी प्रो लीग में दो बार आमना -सामना हुआ है। जिसमें भारत ने पहला मैच 2-1 से जीता था जबकि स्पेन ने दूसरा मैच 4-3 से अपने नाम किया था। यह दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने होगी। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह सीधे क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।