हॉकी
शादी के बंधन में बंधी महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया, दूल्हे ने शगुन में लिया एक रुपया
कप्तान सविता ने बीते 5 अप्रैल को सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित बल्हारा के साथ नए जीवन की शुरुआत की हैं
भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया शादी को बंधन में बंध गई हैं। नए जीवन में प्रवेश करने के लिए सविता को हार तरफ से बधाई मिल रहीं हैं। कप्तान सविता ने बीते 5 अप्रैल को सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित बल्हारा के साथ नए जीवन की शुरुआत की हैं।
अंकित बल्हारा ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में प्ले बैक सिंगर के रूप में भी काम किया है। उनके पिता भाल सिंह बल्हारा हरियाणवी चंद्रावल फिल्म के डायरेक्टर हैं। सविता की यह अरेंज मैरिज हैं, दोनों तरफ के परिवारों ने इस शादी में अहम भूमिका निभाई हैं।
खास बात है अंकित बल्हारा ने इस शादी में शगुन के रूप में केवल एक रुपये लिया है इस बात की पुष्टि सविता के पिता ने की है, जिसके बाद दूल्हे की चारो तरफ तारीफ हो रही है।
आगे खेले जारी रखने को लेकर सविता के पिता महेंद्र सिंह पुनिया ने यह साफ किया कि उनकी शादी भले ही कनाडा में हुई है, लेकिन वह अपना खेल जारी रखेंगी। उनका लक्ष्य 2024 में ओलंपिक जीतना है।