Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

सुल्तान जोहोर कप: भारत ने आस्ट्रेलिया को शूटआउट में 5-4 से हराकर तीसरी बार खिताब जीता

भारतीयों ने दो बार - 2013 और 2014 - टूर्नामेंट जीता था

सुल्तान जोहोर कप: भारत ने आस्ट्रेलिया को शूटआउट में 5-4 से हराकर तीसरी बार खिताब जीता
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 29 Oct 2022 3:55 PM GMT

दो बार की चैम्पियन भारत ने शनिवार को रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में आस्ट्रेलिया को 5-4 से हराकर सुल्तान जोहोर कप ट्राफी जीत ली।

भारत ने इस तरह आठ साल के खिताबी सूखे को समाप्त करते हुए टूर्नामेंट जीता। भारतीयों ने दो बार - 2013 और 2014 - टूर्नामेंट जीता था और 2012, 2015, 2018 और 2019 में चार बार दूसरे स्थान पर रहे। यह टूर्नामेंट 2020 और 2021 में कोविड महामारी के कारण आयोजित नहीं किया गया था।

दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थी। फिर शूटआउट हुआ जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं जिससे मैच 'सडन डेथ' में पहुंच गया।

उत्तम सिंह ने शूटआउट में दो बार गोल दागे जिसमें 'सडन डेथ' में किया गया गोल भी शामिल था। वहीं टीम के लिये विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, सुदीप चिरमाको ने भी गोल किये। आस्ट्रेलिया की ओर से बर्न्स कूपर, फोस्टर ब्रोडी, ब्रुक्स जोशुआ और हार्ट लियाम ने गोल किये।

Next Story
Share it