हॉकी
सुल्तान जोहोर कप के लिए उत्तम सिंह को सौंपी भारतीय जूनियर टीम की कप्तानी
उत्तम सिंह को कप्तानी तो वहीं बॉबी सिंह धामी को टीम का उपकप्तान चुना गया हैं।
मलेशिया में होने वाले सुल्तान ऑफ जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारतीय जूनियर टीम की कमान फॉरवर्ड उत्तम सिंह के हाथों में सौंपी गई हैं। कोरोना महामारी के चलते 2 साल बाद इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 अक्टूबर से होने जा रही हैं। पिछली बार यानी की 2019 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का इस बार सामना आस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान मलेशिया और गत चैम्पियन ब्रिटेन से होना हैं।
बता दें इस बार टीम की कप्तानी कर रहे उत्तम सिंह 2021 में जूनियर विश्व कप में खेले थे। इसके अलावा उन्होंने जकार्ता में 2022 में एशिया कप में सीनियर टीम के लिये भी पदार्पण किया।
उत्तम सिंह को कप्तानी तो वहीं बॉबी सिंह धामी को टीम का उपकप्तान चुना गया हैं। भारत के कोच सी आर कुमार ने कहा ,'' हमारी टीम काफी संतुलित है जिसमें से सात खिलाड़ी 2021 जूनियर विश्व कप टीम में थे और कुछ सीनियर टीम के साथ भी खेले हैं ।''
भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत मलेशिया के साथ मैच खेल कर होगी। जिसके बाद 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से, 25 अक्टूबर को जापान, 26 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया और उसके दो दिन बाद ब्रिटेन से टीम का सामना होगा। बता दें राउंड रॉबिन चरण से शीर्ष दो टीमें 29 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में खेलेंगी।
भारतीय टीम:
गोलकीपर : मोहित एचएस , अंकित मलिक
डिफेंडर : आमिर अली, शारदानंद तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकड़ा, सिरिल लुगुन
मिडफील्डर : विष्णुकांत सिह, राजिदर सिह, अंकित पाल, पूवन्ना सीबी, अमनदीप, जॉनसन पूर्ति
फॉरवर्ड : उत्तर सिह (कप्तान), अंगद बीर सिह, अराइजीत सिह हुंडल, बॉबी सिह धामी, सुदीप चिरमाको ।