Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

राउरकेला हॉकी स्टेडियम चार राष्टूीय चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

बिरसा मुंडा स्टेडियम में घरेलू खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं के बीच खेलने का अनुभव मिल सकेगा

राउरकेला हॉकी स्टेडियम चार राष्टूीय चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 14 Feb 2023 6:32 AM GMT

पिछले महीने भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम के साथ पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करने वाले नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयु वर्ग की चार राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा जिससे कि घरेलू खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं के बीच खेलने का अनुभव मिल सके।

जिन टूर्नामेंट का आयोजन इस स्टेडियम में किया जाएगा वे जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (13-23 अप्रैल), जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (28 अप्रैल से आठ मई), सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (13-23 मई) और सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (28 मई से सात जून) शामिल हैं।

सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 का आयोजन तमिलनाडु के मदुरै में तीन से 14 मई तक होगा।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने कहा, "हमने फैनकोड के साथ एक बहु-वर्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करके एक बड़ा कदम उठाया है, जिसके 5 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता है, फैनकोड भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में सभी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मैचों को लाइव दिखा सकते हैं।"

"हम घरेलू स्तर पर वीडियो रेफरल भी पेश करना चाहते हैं ताकि खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत में प्रक्रिया को समझ सकें। हमारा उद्देश्य इन नए उभरते सितारों को भारत में एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का समान अनुभव प्रदान करना है।"

इस साल आंध्र प्रदेश के काकिनादा में 14 फरवरी से शुरू हो रही सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के साथ प्रत्येक स्थल पर तीन कैमरों की मदद से मुकाबले को लाइव देखा जा सकेगा और मैच अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की तर्ज पर होंगे जिसमें प्रत्येक मैच में 'मैच के सर्वश्रष्ठ खिलाड़ी' का पुरस्कार दिया जाएगा।

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा, "यह पहली बार है जब एचआई ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के प्रोफाइल को ऊपर उठाने और इसे एक समान रूप और अनुभव देने के लिए इस प्रकार के उपाय किए हैं।

"इन नई पहलों की सभी लागत हॉकी इंडिया द्वारा वहन की जाएगी और हम इन अतिरिक्त लागतों के साथ अपनी मेजबान सदस्य इकाई पर बोझ नहीं डालेंगे। 'मैच के सर्वश्रष्ठ खिलाड़ी' का नकद पुरस्कार भी महासंघ द्वारा प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अंपायरिंग करने वाले अंपायरों को ऑन-फील्ड संचार के लिए रेडियो प्रदान किया जाएगा और महासंघ राष्ट्रीय चैंपियनशिप में वीडियो रेफरल शुरू करने पर भी काम कर रहा है।"

Next Story
Share it