Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने सीनियर इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप जीती

सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने तीसरे/चौथे स्थान के मैच में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को 7-2 से हराया

PSPB Hockey Team
X

पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड

By

Bikash Chand Katoch

Published: 9 March 2023 2:07 PM GMT

पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने बुधवार को शूटआउट में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को 2-2 (शूट ऑफ 3-1) से हराकर तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2023 जीत ली। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को 7-2 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को तनावपूर्ण शूटआउट में हराकर तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2023 जीती, जब खेल नियमन समय के अंत में 2-2 से बराबरी पर था। युवराज वाल्मीकि (6') ने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उनकी खुशी कम ही रही क्योंकि सुनील यादव (8') और विक्रमजीत सिंह (27') ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के लिए एक-एक गोल किया और टीम आधे समय तक आगे रही।

बाद में, अजीत कुमार रेड्डी (58') ने खेल के अंतिम मिनटों में एक महत्वपूर्ण गोल किया और चौथे क्वार्टर के अंत में खेल को 2-2 से बराबर कर दिया। शूटआउट के दौरान तलविंदर सिंह, कप्तान देविंदर सुनील वाल्मीकि और विक्रमजीत सिंह ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के लिए अचूक निशाने लगाए और रोमांचक जीत दर्ज की, जबकि पंकज कुमार रजक ने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के लिए गोल किया।

3/4 वें स्थान के मैच में, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को 7-2 से हराकर टूर्नामेंट को तीसरे स्थान पर समाप्त किया। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लिए हरमन सिंह (13', 30') ने दो गोल दागे जबकि सुशील धनवार (9'), पवन राजभर (22'), अजिंक्य जाधव (38'), जोबनप्रीत सिंह (53') और जगजोत सिंह (58') ') ने एक गोल के साथ योगदान दिया। वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए वासुदेव (19') और विशाल राणा (24') ने एक-एक गोल किया।

Next Story
Share it