हॉकी
एफआईएच हॉकी विश्व कप के लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू, दर्शकों में बेहद उत्साह
13 जनवरी से 29 जनवरी के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत दूसरी बार मेजबानी कर रहा है।
एफआईएच हॉकी विश्व कप का आगाज जल्द ही होने वाला हैं। 13 जनवरी से भुवनेश्वर तथा राउरकेला में होने वाले इस विश्व कप के लिए टिकटों की आफलाइन बिक्री सोमवार से शुरू हो गई हैं। विश्व कप के ऑफलाइन राउरकेला के छेंड कालोनी स्थित बिरसा मुंडा हाकी स्टेडियम के गेट नंबर-2 व 6 में टिकट काउंटर खुले हैं, जहां से दर्शक टिकट खरीद सकते हैं।
विश्व कप के लिए लोगों का क्रेज इस कदर है कि भारत के पहले तीन मैच का टिकट पहले ही सोल्ड आउट हो गया।
टिकट की रकम की बात करें तो बिरसा मुंडा स्टेडियम में पश्चिम स्टैंड के लिए 500 रुपये, पूर्व स्टैंड के लिए 200 रुपये, उत्तर एवं दक्षिण स्टैंड के लिए 100 रुपये में टिकट मिल रहे हैं। टिकट की बिक्री हर दिन सुबह 10 से शाम 7 बजे तक की जाएगी।
गौरतलब 13 जनवरी से 29 जनवरी के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत दूसरी बार मेजबानी कर रहा है। इससे पहले भारत ने 2018 में हाकी विश्व कप की मेजबानी की थी। विश्व कप के 14वें एडिशन में बेल्जियम की टीम विश्व चैंपियन बनी थी।