Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

एफआईएच के नए अध्यक्ष बने मोहम्मद तैयब इकराम

इकराम ने बेल्जियम के मार्क कूड्रोन को यहां आनलाइन हुई एफआईएच की 48वीं कांग्रेस में 79.47 से हराकर यह पद हासिल किया हैं।

एफआईएच के नए अध्यक्ष बने मोहम्मद तैयब इकराम
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 6 Nov 2022 10:46 AM GMT

एशियाई हॉकी महासंघ के सीईओ मोहम्मद तैयब इकराम को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया हैं। तैयब इकराम ने 18 जुलाई को इस्तीफा दे चुके नरिंदर बत्रा की जगह ली हैं। इकराम ने बेल्जियम के मार्क कूड्रोन को यहां आनलाइन हुई एफआईएच की 48वीं कांग्रेस में 79 . 47 से हराकर यह पद हासिल किया हैं। गौरतलब है कि इकराम का कार्यकाल दो साल का होगा ताकि वह पूर्व अध्यक्ष बत्रा का कार्यकाल पूरा कर सकें।

अध्यक्ष बनने के बाद इकराम ने कहा कि उनकी प्राथमिकता खेल का विकास और खिलाड़ियों की भलाई होगी ।

उन्होंने कहा, ''मेरा विजन स्पष्ट है कि खेल का विकास हो , राष्ट्रीय संघों की भागीदारी बढे और सभी सदस्यों तथा हितधारकों में मजबूत तालमेल हो।''

अपने सामने सबसे बड़ी चुनौती के बारे में इकराम ने कहा ,''इस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था जो सब पर सबसे बड़ा प्रश्नचिन्ह है । हमें इन चुनौतियों का सामना संभलकर करना है । वित्त को लेकर दमदार रणनीति बनानी होगी। अपने साझेदारों और हितधारकों के लिये नये आयाम तलाशने होंगे।"

बता दें दिल्ली उच्च न्यायालय ने बत्रा को भारतीय ओलंपिक संघ के प्रमुख के रूप में काम करने से रोक दिया था । बत्रा 2016 में एफआईएच अध्यक्ष बने और जुलाई में उन्होंने इस्तीफा दिया । उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्यता भी छोड़ दी ।

Next Story
Share it