Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

समय आने पर श्रीजेश की जगह ले सकते है कृशन पाठक: गोलकीपिंग कोच पोल

टोक्यो ओलंपिक में पाठक श्रीजेश के साथ अतिरिक्त गोलकीपर थे, जहां भारत ने ऐतहासिक कांस्य पदक जीता था।

समय आने पर श्रीजेश की जगह ले सकते है कृशन पाठक: गोलकीपिंग कोच पोल
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 17 Jan 2023 11:31 AM GMT

ओडिशा में आयोजित हॉकी विश्व कप में भारतीय पुरुष टीम फिलहाल अच्छे प्रदर्शन में चल रहीं। टीम ने अब तक दो मैच खेले है, जिसमें स्पेन के खिलाफ पहले मैच में भारत को जीत हासिल हुई जबकि इंग्लैंड के साथ मैच ड्रा पर खत्म हुआ।

इसी बीच भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपिंग कोच ने युवा गोलकीपर कृशन पाठक को लेकर बयान दिया हैं। गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डे पोल का मानना है कि गोलकीपर कृशन पाठक खेल में पूरी तरह से मजबूत हो गए है और यही वजह है कि जब पी आर श्रीजेश खेल को अलविदा कहेंगे तो कृशन उनकी जगह ले सकते हैं।

वान डे पोल ने कहा, "मैने भारतीय टीम के साथ शिविर में काम किया है। दिसंबर में बेंगलुरू में मैने नौ गोलकीपरों के साथ काम किया जिनमें से तीन श्रीजेश, पाठक और सूरज करकेरा भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वहीं 2019 जूनियर टीम के गोलकीपर अब सीनियर ग्रुप में है लिहाजा भविष्य अच्छा है।"

उन्होंने कहा, "आजकल गोलकीपर का काम सिर्फ गोल के सामने खड़े रहना नहीं है। अब हरफनमौला गोलकीपर होते हैं। आपको अच्छा शॉट स्टॉपर और पेनल्टी कॉर्नर को भांपने वाला भी होना चाहिये। श्रीजेश को ऐसा करते देखा है।"

विश्व कप में जीत को लेकर कोच ने कहा, "हमारे पास अच्छी मजबूत टीम है। हमारा डिफेंस शानदार है। इंग्लैंड के खिलाफ आक्रमण उतना अच्छा नहीं था लेकिन डिफेंस में प्रदर्शन दमदार रहा। पेनल्टी कॉर्नर का बचाव बहुत अच्छा है।"

बता दें टोक्यो ओलंपिक में पाठक श्रीजेश के साथ अतिरिक्त गोलकीपर थे, जहां भारत ने ऐतहासिक कांस्य पदक जीता था।

इसके बाद से पाठक और श्रीजेश दोनों ही भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं और चार क्वार्टर में बारी बारी से गोलकीपिंग करते हैं।

Next Story
Share it