Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

भारत की मुमताज खान ने जीता एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड

मुमताज ने जूनियर विश्व कप साउथ अफ्रीका 2021 में भारत के चौथे स्थान पर रहने के दौरान छह मैच में हैट्रिक सहित आठ गोल किए थे

Mumtaz Khan Hockey
X

मुमताज खान

By

Bikash Chand Katoch

Published: 4 Oct 2022 3:00 PM GMT

भारत की युवा फॉरवर्ड मुमताज खान को मंगलवार को एफआईएच स्टार अवार्ड्स 2021-22 में एफआईएच महिला राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया। लखनऊ की रहने वाली 19 वर्षीय मुमताज ने अप्रैल में जूनियर विश्व कप साउथ अफ्रीका 2021 में भारत के चौथे स्थान पर रहने के दौरान छह मैच में हैट्रिक सहित आठ गोल किए थे। वह विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहीं थी। वह पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ नीदरलैंड के खिलाफ एक मैच में गोल करने में विफल रही। मुमताज ने इंग्लैंड के खिलाफ कांस्य पदक मुकाबले में 2-2 की बराबरी के दौरान भारत की ओर से दोनों गोल किए। भारत को हालांकि शूट आउट में हार के साथ चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

पुरस्कार जीतने के बाद, मुमताज ने मान्यता के लिए वैश्विक हॉकी निकाय का आभार व्यक्त किया और पुरस्कार को भारतीय महिला हॉकी टीम को समर्पित किया। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा सम्मान देने के लिए मैं एफआईएच, हॉकी इंडिया और दुनिया भर के सभी हॉकी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करना चाहती हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने यह पुरस्कार जीता है। यह हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत है।'' मुमताज ने कहा, ''मैं अपनी टीम को इसे समर्पित करती हूं।''

मुमताज एफआईएच महिला हॉकी 5S 2022 में भारत के प्रमुख गोल-स्कोरर के रूप में उभरीं, जहां उन्होंने 4 खेलों में 5 गोल किए, जिसमें मेजबान स्विट्जरलैंड के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है। मुमताज ने कहा, "मैं अपने साथियों का आभारी हूं। जब भी मुझे खुद पर संदेह हुआ, उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया । मैं अपने कोचों का भी आभारी हूं जिन्होंने लगातार मेरा समर्थन किया और मुझे सलाह देना और मुझे बहुत सारे अवसर देना जारी रखा।"

मुमताज ने जोर देकर कहा कि कड़ी मेहनत अभी शुरू हुई है और यह पुरस्कार इस बात का संकेत है कि वह सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पुरस्कार एक संकेत है कि मैंने पिछले एक साल में प्रशिक्षण के आधार पर जो कड़ी मेहनत की है, उससे मुझे एक खिलाड़ी के रूप में बहुत सुधार करने में मदद मिली है। लेकिन यह मेरे करियर की शुरुआत है। मैं सीखना जारी रखना चाहती हूं।'' मुमताज ने कहा कि प्रक्रिया और अपने खेल में सुधार के लिए कड़ी मेहनत जारी रखूंगी।

विशेषज्ञों (40%), टीम (20%), प्रशंसकों (20%) और मीडिया (20%) के वोट के बाद मुमताज ने बेल्जियम की चार्लोट एंगलबर्ट को सिर्फ तीन अंक के अंतर से पछाड़ा। युवा भारतीय मुमताज को कुल 32.9 अंक मिले जबकि एंगलबर्ट 29.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। नीदरलैंड की लूना फोके 16.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। फ्रांस के टिमोथी क्लेमेंट को एफआईएच का साल का पुरुष राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुना गया।

Next Story
Share it