Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

विश्व कप के लिए 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम का ऐलान, रानी रामपाल को नही मिली जगह

रानी रामपाल की गैर-मौजूदगी में गोलकीपर सविता पूनिया भारतीय टीम की अगुआई करेंगी

Savita Punia hockey
X

सविता पूनिया

By

Shivam Mishra

Published: 22 Jun 2022 10:48 AM GMT

हॉकी इंडिया ने एफआईएच विश्व कप के लिए भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम का मंगलवार को ऐलान किया।

इस टीम में करिश्माई स्ट्राइकर और पूर्व कप्तान रानी रामपाल को जगह नहीं मिली है। बता दें भारतीय महिला टीम अगले महीने होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए में हिस्सा लेगी। रानी रामपाल की गैर-मौजूदगी में गोलकीपर सविता पूनिया भारतीय टीम की अगुआई करेंगी। रानी ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारतीय महिला टीम का नेतृत्व किया था।

पिछ्ले साल हुए टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही थी। रानी रामपाल को उनके पैर की मांसपेशियों की चोट से उबरने के बाद हाल में हुई एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था। अपनी चोट के वजह से रानी टोक्यो खेलों के बाद से टीम से बाहर थीं। टीम की हिस्सा होने के बावजूद रानी प्रो लीग के यूरोपीय चरण के दौरान शुरुआती चार मैच में नहीं खेल सकीं जिससे उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे थे और अंत में वह विश्व कप में जाने वाली टीम का हिस्सा नही बन पाईं।

टीम में रानी को जगह नही मिलने के बाद टीम और कोई हैरान करने वाला नाम नही है। इस टीम ने परखे हुए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हाल में हुए एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा रही डिफेंडर इशिका चौधरी और अक्षता अबासो ढेकाले, मिडफील्डर बलजीत कौर और स्ट्राइकर संगीता कुमारी को भी टीम में जगह नहीं दी गई है।

नीदरलैंड और स्पेन 1 से 17 जुलाई तक विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे। दीप ग्रेस एक्का टीम की उप कप्तान बनी रहेंगी। भारत को पूल बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चीन के साथ रखा गया है। टीम अपना पहला मैच 3 जुलाई को इंग्लैंड से खेलेगी जिसके खिलाफ उसने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक का मुकाबला गंवाया था। बता दें पूल-बी के मुकाबले स्पेन में खेले जाएंगे।

टीम के चयन को लेकर भारतीय कोच यानेक शॉपमैन ने कहा, 'हमने विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुकी है। यह अनुभवी और युवा प्रतिभा का मिश्रण है जिन्होंने एफआईएच प्रो लीग में शीर्ष टीम के खिलाफ मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया।'

उन्होंने कहा, 'चोट से पूरी तरह उबर पाने में नाकाम रानी के अलावा टोक्यो ओलंपिक अभियान का हिस्सा रहीं सभी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है जबकि ज्योति और सोनिका को भी शामिल किया गया है जिन्होंने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया।'

इस प्रकार है हॉकी टीम

गोलकीपर- सविता (कप्तान), बिचु देवी खरीबाम।

डिफेंडर- गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, दीप ग्रेस एक्का, उदिता।

मिडफील्डर- निशा, सुशीला चानू पुखरामबम, मोनिका, नेहा, ज्योति, नवजोत कौर, सोनिका, सलीमा टेटे।

फॉरवर्ड- लालरेम्सियामी, शर्मिला देवी, वंदना कटारिया, नवनीत कौर।

वैकल्पिक खिलाड़ी- अक्षता अबासो ढेकाले, संगीता कुमारी।

Next Story
Share it